Advertisement

कोरोना से लड़ाई में CSK ने बढ़ाए हाथ, 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किए डोनेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है. तमिलनाडु में कोरोना मरीजों के लिए 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है.

IPL 2021: CSK IPL 2021: CSK
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • CSK ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है. तीन बार की आईपीएल चैम्पियन सीएसके ने तमिलनाडु में कोरोना मरीजों के लिए 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है.

चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के निदेशक आर श्रीनिवासन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को शनिवार को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे. इस अवसर पर तमिलनाडु क्रिकेट संघ की अध्यक्ष रूपा गुरुनाथ भी उपस्थित थीं.

Advertisement

कोविड-19 राहत कार्यों से जुड़े स्वयंसेवी संगठन भूमिका ट्रस्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरण की व्यवस्था करने में सीएसके की मदद कर रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने 10 मई से दो सप्ताह के लिए 'पूर्ण लॉकडाउन' की घोषणा की है. 

बायो-बबल में कोरोना वायरस की एंट्री की वजह से आईपीएल के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी संक्रमित हुए थे. हसी की कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement