Advertisement

खेल बजट पर कोरोना काल का असर, 'खेलो इंडिया' में बड़ी कटौती

कोरोना महामारी के कारण लगभग सालभर से खेल गतिविधियां ठप होने का असर खेल बजट पर भी पड़ा है. वर्ष 2021-22 के बजट में खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596.14 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले वर्ष के मूल आवंटन से 230.78 करोड़ रुपये कम है.

Government's flagship Khelo India programme saw a reduction of Rs 232.71 in 2021-22 budget (PTI) Government's flagship Khelo India programme saw a reduction of Rs 232.71 in 2021-22 budget (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • खेल बजट में इस बार 230.78 करोड़ रुपये की कटौती
  • ओलंपिक स्थगित होने के अलावा घरेलू टूर्नामेंट भी नहीं हो सके

कोरोना महामारी के कारण लगभग सालभर से खेल गतिविधियां ठप होने का असर खेल बजट पर भी पड़ा है. वर्ष 2021-22 के बजट में खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596.14 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले वर्ष के मूल आवंटन से 230.78 करोड़ रुपये कम है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वर्ष 2021-22 के लिए बजट संसद में पेश किया. पिछले वित्त वर्ष के संशोधित आवंटन से हालांकि यह 795.99 करोड़ रुपये अधिक है. वर्ष 2020-21 के लिए मूल आवंटन 2826.92 करोड़ रुपये था, जो बाद में घटाकर 1800.15 करोड़ कर दिया गया था.

Advertisement

कोरोना महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने के अलावा घरेलू टूर्नामेंट भी नहीं हो सके और विदेश में अभ्यास या प्रतिस्पर्धा भी संभव नहीं थे. ओलंपिक की तैयारी के लिए विदेश में प्रतिस्पर्धा और अभ्यास का खर्च खेल मंत्रालय वहन करता है.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘शुरुआत में पिछले साल के बजट में खेलों को 2826.92 करोड़ रुपये दिए गए थे. जो बाद में घटाकर 1800.15 करोड़ कर दिए गए क्योंकि कोरोना महामारी के कारण खेल हो ही नहीं रहे थे. बुनियादी ढांचा बेहतर करने की दिशा में भी कोई काम नहीं हो सका.’

देखें- आजतक LIVE TV 

खेलो इंडिया के लिए वर्ष 2020-21 के बजट में 890.42 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. संशोधित अनुमान में इसमें 232.71 करोड़ की कटौती की गई है. वर्ष 2021-22 में इस मद को घटाकर 657.71 करोड़ रुपये कर दिया गया है. 

Advertisement

राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए संशोधित आवंटन बजट अनुमान में 35 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. इसके अनुसार अगले वित्त वर्ष के लिए इसे बढ़ाकर 280 करोड़ रुपये कर दिया गया है. 

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को मिलने वाले आवंटन में भी इजाफा किया गया है. SAI को 660.41 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि 2020-21 के बजट अनुमान में आवंटन 500 करोड़ रुपये था. 

खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन का बजट 70 करोड़ रुपये से घटाकर 53 करोड़ रुपये कर दिया गया. वहीं, 2010 राष्ट्रमंडल खेल SAI स्टेडियमों की मरम्मत का बजट 75 करोड़ रुपये से घटाकर 30 करोड़ रुपये कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement