Advertisement

रोनाल्डो ने मेसी को पछाड़ रिकॉर्ड 5वीं बार जीता बेलोन डिओर अवॉर्ड

रियल मैड्रिड में फारवर्ड पोजिशन पर खेलने वाले रोनाल्डो ने लगातार दूसरे पुरस्कार के साथ बार्सीलोना के लियोनल मेसी की बराबरी की है. अर्जेंटीना के मेसी वोटिंग में दूसरे जबकि ब्राजील के नेमार तीसरे स्थान पर रहे.

रोनाल्डो ने जीता खिताब रोनाल्डो ने जीता खिताब
मोहित ग्रोवर
  • पेरिस,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डिओर पुरस्कार जीता है.

रियल मैड्रिड में फारवर्ड पोजिशन पर खेलने वाले रोनाल्डो ने लगातार दूसरे पुरस्कार के साथ बार्सीलोना के लियोनल मेसी की बराबरी की है. अर्जेंटीना के मेसी वोटिंग में दूसरे, जबकि ब्राजील के नेमार तीसरे स्थान पर रहे.इससे पहले रोनाल्डो ने 2008, 2013 और 2014 में, जबकि मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में बालोन डी ओर पुरस्कार जीता था

Advertisement

पेरिस में समारोह के बाद रोनाल्डो ने कहा, 'बेशक मैं खुश हूं. प्रत्येक साल मैं इसे लेकर बेताब रहता हूं. उन्होंने कहा, पिछले साल जीते खिताबों ने यह पुरस्कार जीतने में मदद की. रियल मैड्रिड टीम के साथियों को धन्यवाद और साथ ही मैं बाकी लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस स्तर पर पहुंचने में मदद की.'

चैंपियंस लीग के पिछले सत्र में 32 साल के रोनाल्डो गोल करने के मामले में शीर्ष पर रहे थे जिससे रियल मैड्रिड ने जून में यूवेंटस को हराकर सफलतापूर्वक अपना खिताब बरकरार रखा था. रियल मैड्रिड ने इसके बाद ला-लीगा खिताब भी जीता था जो पांच साल के उसका पहला घरेलू लीग खिताब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement