Advertisement

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो चौथे बच्चे के पिता बने, सोशल मीडिया पर किया खुशी का इजहार

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो चौथे बच्चे के पिता बन गए हैं. रोनाल्डो की प्रेमिका जियोर्जिना रोड्रिग्वेज ने रविवार को बेटी को जन्म दिया.

रोनाल्डो परिवार के साथ रोनाल्डो परिवार के साथ
विश्व मोहन मिश्र
  • मेड्रिड,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार पुर्तगाल के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो चौथे बच्चे के पिता बन गए हैं. रोनाल्डो की प्रेमिका जियोर्जिना रोड्रिग्वेज ने रविवार को बेटी को जन्म दिया.

2017 फीफा प्लेअर ऑफ द इअर ने अपनी बेटी का नाम एलाना मार्टिना रखा है. एलाना रोनाल्डो की चौथी संतान है. इससे पहले रोनाल्डो का एक बेटा है और सेरोगेट मां से दो और बच्चे हैं.

Advertisement

रोनाल्डो ने ट्विटर पर लिखा, ‘अलाना मार्तिना का अभी जन्म हुआ है. जियो और अलाना दोनों ठीक है. हम बहुत खुश हैं.’ रोनाल्डो जुड़वा बच्चों इवा और मातेओ के भी पिता हैं जिनका जन्म जून में हुआ था. उन्होंने अपनी, जार्जिना और सात बरस के बेटे क्रिस्टियानो जूनियर की तस्वीर भी ट्विटर पर डाली है.

रोनाल्डो स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलते हैं. वह पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं. बता दें कि रियल मैड्रिड के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस साल यूइएफए प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के हकदार बने. उन्होंने लियोनल मेसी और जुवेंटस के कीपर गिआनलीगी बफोन को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की.

32 साल के रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड को लगातार दूसरा चैंपियंस लीग खिताब दिलाया था, साथ ही वे पिछले सत्र में 12 गोल के साथ टूर्नामेंट का शीर्ष स्कोरर भी रहे. यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड 2011 से दिया जा रहा है.

Advertisement

रोनाल्डो तीसरी बार यह अवॉर्ड हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने मेसी को पीछे छोड़ा था, जिनके नाम दो अवॉर्ड हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement