Advertisement

33 के नहीं, 20 साल के हैं रोनाल्डो! जुवेंटस की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पिछले दिनों पुर्तगाल के सबसे चर्चित फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेडिकल जांच के लिए अपने नए क्लब इटली के जुवेंटस पहुंचे थे.

रोनाल्डो (getty) रोनाल्डो (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मानना है कि वह 23 साल की उम्र वाला दमखम रखते हैं. इस साल मई में स्पेनिश टेलीविजन कार्यक्रम (एल चियरिंगुइटो) में उन्होंने ऐसा दावा किया था. इंटरव्यू के दौरान 33 साल के रोनाल्डो ने कहा था, 'मेरे पास काफी समय बचा है, मैं 41 साल तक फुटबॉल खेलना जारी रख सकता हूं. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, खुश हूं, मैं शिकायत नहीं कर सकता.'

Advertisement

अब दो महीने बाद जुवेंटस में मेडिकल टेस्ट से पता चला है कि पुर्तगाल के कप्तान के पास 20 साल की उम्र वाली क्षमता है. 'द इंडिपेंडेंट' की इटली में आई रिपोर्ट के मुताबिक, 'सेरी ए' चैंपिन (जुवेंटस) के मेडिकल स्टाफ ने यह खुलासा किया है. मेडिकल टेस्ट के दौरान रानाल्डो से जुड़े तीन प्रमुख आंकड़े साबित करते हैं कि इस फॉरवर्ड की क्षमता 13 वर्ष से कम उम्र के किसी व्यक्ति से मेल खाती है.

मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि रोनाल्डो में सिर्फ सात प्रतिशत बॉडी फैट है, जो औसत पेशेवर फुटबॉलर की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत कम है.

रोनाल्डो का मसल्स मास (मांसपेशियों का वजन) 50 प्रतिशत है, जो किसी अन्य औसत पेशेवर खिलाड़ी के मुकाबले चार प्रतिशत तक अधिक है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि फीफा वर्ल्ड कप-2018 के दैरान उन्होंने 21.1 मील प्रति घंटे की शीर्ष गति बनाई. जुवेंटिस के मेडिकल टेस्ट में भी यही सामने आया, जो टूर्नामेंट के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में तेज है.

Advertisement

दरअसल, पिछले दिनों पुर्तगाल के सबसे चर्चित फुटबॉलर रोनाल्डो मेडिकल जांच के लिए अपने नए क्लब इटली के जुवेंटस पहुंचे थे. काले सूट और सफेद शर्ट पहन कर पहुंचे रोनाल्डो को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौजूद थी.

रोनाल्डो स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मैड्रिड के साथ नौ सीजन बिता कर आ रहे हैं. उन्होंने स्पेनिश क्लब के साथ 16 खिताब जीते हैं, जिसमें से चार चैंपिस लीग खिताब शामिल हैं. स्पेन के क्लब से रोनाल्डो ने 438 मैच खेले और 451 गोल किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement