क्रिस्टियानो रोनाल्डो कब तक खेलेंगे? स्टार फुटबॉलर ने तैयार किया ये प्लान

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फरवरी में 36 साल के हो जाएंगे, लेकिन उनका संन्यास लेने या मैचों की संख्या कम करने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
@Cristiano @Cristiano
aajtak.in
  • तूरिन,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • रोनाल्डो फरवरी में 36 साल के हो जाएंगे
  • ...पर उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं
  • बोले- मैं अपनी जिंदगी के अच्छे दौर में हूं

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फरवरी में 36 साल के हो जाएंगे, लेकिन उनका संन्यास लेने या मैचों की संख्या कम करने का कोई इरादा नहीं है. जुवेंटस और पुर्तगाल के इस स्टार ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अब भी बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं फुर्तीला हूं और अपनी जिंदगी के अच्छे दौर में हूं.’ 

उन्होंने कहा, ‘मुझे अधिक से अधिक वर्षों तक खेलने की उम्मीद है, लेकिन भविष्य के गर्त में क्या छिपा है कोई नहीं जानता.’ इस स्टार स्ट्राइकर को अभी जुवेंटस के साथ एक और सत्र बिताना है. उनका अनुबंध 2022 में समाप्त होगा और वह तब भी संन्यास पर विचार नहीं करेंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

रोनाल्डो ने कहा, ‘अगर आप खेलने के लिए प्रेरित महसूस करते हैं, तो यह मायने नहीं रखता. क्रिस्टियानो अब अच्छा है.’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं युवाओं से बात करता हूं, तो उन्हें यही सलाह देता हूं कि अभी इस पल का पूरा आनंद लो क्योंकि हम नहीं जानते कि कल क्या होगा. आपके साथ, आपके परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है.’ 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement