Advertisement

IPL: धोनी की सेना पर भारी विराट ब्रिगेड, RCB ने CSK को 37 रनों से हराया

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 अक्टूबर 2020, 11:32 PM IST

CSK vs RCB, IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया. बेंगलुरु के 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई.

हाइलाइट्स

  • बेंगलुरु ने चेन्नई को 37 रनों से हराया
  • फिर नाकाम रही है चेन्नई सुपर किंग्स
  • कोहली ने बनाए थे नाबाद 90 रन
  • चेन्नई के लिए धोनी रहे फ्लॉप
11:17 PM (4 वर्ष पहले)

RCB ने CSK को 37 रनों से हराया

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया. बेंगलुरु के 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई. इससे पहले कोहली ने नाबाद 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 170 रनों का टारगेट दिया था.

 

11:13 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 126/8        

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 126 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. शार्दुल ठाकुर (0 रन) और दीपक चाहर (0 रन) क्रीज पर हैं.

11:06 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 117/6        

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 117 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (2 रन) और ड्वेन ब्रावो (3 रन) क्रीज पर हैं.

11:00 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 109/5      

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 109 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (1 रन) और अंबति रायडू (38 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:51 PM (4 वर्ष पहले)

धोनी 10 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
10:48 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 96/3        

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 96 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. महेंद्र सिंह धोनी (1 रन) और अंबति रायडू (35 रन) क्रीज पर हैं.

10:39 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 89/2        

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 89 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (33 रन) और अंबति रायडू (30 रन) क्रीज पर हैं.

10:33 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 75/2    

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 75 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (25 रन) और अंबति रायडू (25 रन) क्रीज पर हैं.

10:22 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 56/2    

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 56 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (14 रन) और अंबति रायडू (19 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:14 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 44/2    

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 44 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (7 रन) और अंबति रायडू (14 रन) क्रीज पर हैं.

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 35/2

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 35 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (5 रन) और अंबति रायडू (7 रन) क्रीज पर हैं.

10:03 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 30/2    

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 30 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (3 रन) और अंबति रायडू (4 रन) क्रीज पर हैं.

10:02 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 26/2    

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 26 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (1 रन) और अंबति रायडू (2 रन) क्रीज पर हैं.

9:59 PM (4 वर्ष पहले)

शेन वॉटसन आउट 14 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
9:58 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 21/1    

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शेन वॉटसन (10 रन) और अंबति रायडू (2 रन) क्रीज पर हैं.

9:54 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19/1    

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शेन वॉटसन (10 रन) और अंबति रायडू (0 रन) क्रीज पर हैं.

9:52 PM (4 वर्ष पहले)

फाफ डु प्लेसिस 8 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
9:49 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13/0  

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शेन वॉटसन (9 रन) और फाफ डु प्लेसिस (3 रन) क्रीज पर हैं.

9:44 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शेन वॉटसन (4 रन) और फाफ डु प्लेसिस (1 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:43 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4/0    

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शेन वॉटसन (4 रन) और फाफ डु प्लेसिस (0 रन) क्रीज पर हैं.

9:15 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने चेन्नई को दिया 170 रनों का टारगेट

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 169 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 90 रन बनाए.  

9:07 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 155/4  

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 155 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (22 रन) और विराट कोहली (77 रन) क्रीज पर हैं.

9:02 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 141/4

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 141 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (18 रन) और विराट कोहली (68 रन) क्रीज पर हैं.

8:58 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 117/4    

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 117 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (11 रन) और विराट कोहली (53 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:50 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 103/4

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 103 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (6 रन) और विराट कोहली (44 रन) क्रीज पर हैं.

8:39 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 86/3 

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 86 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (10 रन) और विराट कोहली (34 रन) क्रीज पर हैं.

8:38 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 81/3

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 81 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (9 रन) और विराट कोहली (30 रन) क्रीज पर हैं.

8:33 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 69/3  

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 69 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (1 रन) और विराट कोहली (26 रन) क्रीज पर हैं.

8:29 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 67/3    

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 67 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (0 रन) और विराट कोहली (25 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:28 PM (4 वर्ष पहले)

डिविलियर्स शून्य पर आउट

Posted by :- Tarun Verma
8:26 PM (4 वर्ष पहले)

पडिक्कल 33 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
8:23 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 65/1

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 65 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (33 रन) और विराट कोहली (23 रन) क्रीज पर हैं.

8:22 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 55/1

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 55 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (25 रन) और विराट कोहली (21 रन) क्रीज पर हैं.

8:19 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 50/1    

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 50 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (22 रन) और विराट कोहली (19 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:12 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 46/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 46 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (20 रन) और विराट कोहली (17 रन) क्रीज पर हैं.

8:02 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 36/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 36 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (17 रन) और विराट कोहली (11 रन) क्रीज पर हैं.

 

7:58 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 25/1

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 25 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (13 रन) और विराट कोहली (6 रन) क्रीज पर हैं.

7:52 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 21/1

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (11 रन) और विराट कोहली (4 रन) क्रीज पर हैं.

7:50 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 15/1

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 15 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (9 रन) और विराट कोहली (2 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:47 PM (4 वर्ष पहले)

एरॉन फिंच 2 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
7:44 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 11/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (8 रन) और एरॉन फिंच (1 रन) क्रीज पर हैं.

7:43 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 2/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 2 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (1 रन) और एरॉन फिंच (0 रन) क्रीज पर हैं.

7:09 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), एन जगदीसन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा.

 

7:04 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और चेन्नई सुपर किंग्स को गेंदबाजी दी है.

Advertisement
5:28 PM (4 वर्ष पहले)

टीमें इस प्रकार हैं -

Posted by :- Tarun Verma

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.

5:27 PM (4 वर्ष पहले)

कप्तान धोनी खुद उस फॉर्म में नहीं

Posted by :- Tarun Verma

शेन वॉटसन के फॉर्म में लौटने और फाफ डु प्लेसी के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चेन्नई का मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ है. कप्तान धोनी खुद उस फॉर्म में नहीं हैं, जिसके लिए जाने जाते हैं. जाधव को बाहर करने पर ऋतुराज गायकवाड़ या एन जगदीशन को उतारा जा सकता है, जिन्हें 2018 से कोई मौका नहीं मिला है.

5:26 PM (4 वर्ष पहले)

लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है चेन्नई की टीम

Posted by :- Tarun Verma

चेन्नई की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. वह 6 मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल कर पाई है और अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु 5 मैचों में 3 जीत के साथ 5वें स्थान पर है. यानी दोनों टीमें टॉप-4 से बाहर हैं.

5:26 PM (4 वर्ष पहले)

CSK-RCB आमने-सामने, दुबई में होगी भिड़ंत

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 25वें मुकाबले में शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी. दुबई में यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.