Advertisement

CWG 2018: गोल्ड जीतने के बाद पिता से बोले हरमीत- अब मैं राजा बन गया

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम को गोल्ड मेडल हासिल हुआ है.

पिता और माता के साथ बीच में हरमीत देसाई पिता और माता के साथ बीच में हरमीत देसाई
राम कृष्ण/गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम को गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. इस टीम में गुजरात के हरमीत देसाई भी शामिल थे. सूरत निवासी हरमीत की टीम ने सोमवार को नाइजीरिया की टीम को 3-0 से हराकर यह खिताबी जीत दर्ज की थी. हरमीत की जीत से परिजन बेहद खुश हैं.

Advertisement

हरमीत देसाई को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी बधाई दी है. टीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद हरमीत ने अपने परिजनों से फोन पर बातचीत की और कामयाबी पर खुशी जाहिर की. जब परिजनों ने उनसे पूछा कि इस सफलता के बाद वो कैसा महसूस कर रहे हैं, तो हरमीत ने कहा, 'मुझे लग रहा है कि आज मैं सातवें आसमान को छू रहा हूं और राजा बन गया हूं.'

हरमीत के पिता का कहना है कि हाल के दिनों में उन्होंने टेबल टेनिस पर अपना फोकस काफी बढ़ा दिया था. उन्होंने टीवी देखना और सार्वजनिक कार्यक्रम में जाना तक बंद कर दिया था. वो दिन रात टेबल टेनिस की प्रेक्टिस करते रहते थे.

हरमीत की मां अर्चना देसाई का कहना है कि मैच से पहले हरमीत से बात हुई थी. पहले वो थोड़ा नर्वस थे, लेकिन मैच जेसे ही शुरू हुआ, उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया. अब हरमीत का अगला टारगेट ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतने का है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement