Advertisement

वेतन विवाद सुलझाने के लिए मध्यस्थता के पक्ष में हैं सैमी

वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान डेरेन सैमी ने वेतन अनुंबध विवाद का हल निकालने के लिए मध्यस्थता की मांग की है. इस विवाद के कारण वेस्टइंडीज के अगले महीने भारत में शुरू हो रहे वर्ल्ड टी20 जीतने की संभावना को नुकसान पहुंच सकता है.

वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान डेरेन सैमी वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान डेरेन सैमी
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान डेरेन सैमी ने वेतन अनुंबध विवाद का हल निकालने के लिए मध्यस्थता की मांग की है. इस विवाद के कारण वेस्टइंडीज के अगले महीने भारत में शुरू हो रहे वर्ल्ड टी20 जीतने की संभावना को नुकसान पहुंच सकता है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) अपने इस रुख पर अड़ा हुआ है कि खिलाड़ियों को उस अनुबंध पर रविवार तक हस्ताक्षर करने होंगे जिसकी उन्हें पेशकश की गई है और नहीं तो उन्हें बदल दिया जाएगा. सैमी के रूख ने हालांकि समाधान के हल के दरवाजे खोल दिए हैं. यह स्पष्ट संकेत है कि सैमी की अगुआई वाली 15 सदस्यीय टीम आठ मार्च से भारत में शुरू हो रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का बहिष्कार नहीं करना चाहती.

Advertisement

सैमी ने बोर्ड को क्या लिखा
ट्वेंटी20 टीम का कप्तान होने के नाते, मैं आशा करता हूं कि हम इस मामले को सुलझा लेंगे और टूर्नामेंट की तैयारी पर ध्यान लगा सकेंगे. मैं खिलाड़ियों की ओर से कहना चाहता हूं कि हम खेलना चाहते हैं और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस 32 वर्षीय आलराउंडर ने कहा कि अगर बोर्ड मैच फीस को दोगुना करने (6,900 डॉलर), प्रायोजन फीस का 50 फीसदी उनके साथ बांटने और इनामी राशि सौ फीसदी खिलाड़ियों के बीच बांटने के उनके आग्रह पर विचार नहीं करता है तो मध्यस्थता इस मामले को सुलझाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है.

बोर्ड ने डेडलाइन दे रखा है
इससे पहले मुइरहेड ने पुष्टि की थी कि अगर क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो की मौजूदगी वाली मौजूदा टीम रविवार की समयसीमा तक अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करती है तो पूर्व कप्तान क्लाइव लायड की अगुआई वाली डब्ल्यूआईसीबी चयन समिति को नई टीम चुनने का अधिकार दिया गया है. सैमी ने कहा कि बोर्ड के घमंड और अहंकार के कारण समस्या पैदा हो रही है. उन्होंने कहा, ‘आप खिलाड़ियों को बाध्य नहीं कर सकते कि एक ऐसी संस्था उनका प्रतिनिधित्व करती रहे जिसके वे सदस्य नहीं हैं और नहीं चाहते कि वह उनका प्रतिनिधित्व करे.’ सैमी ने कहा कि टीम के 15 में से 14 खिलाड़ी वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) के सदस्य नहीं है जो वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement