Advertisement

डेविड वॉर्नर ने माना- टीम इंडिया के खिलाफ की थी ये गलती, हुआ नुकसान

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ सीरीज में खेलने के लिए चोट से वापसी में जल्दबाजी करना संभवत: सही फैसला नहीं था. उन्होंने माना कि इसी वजह से उनका रिहैबिलिटेशन का समय लंबा हो गया.

David Warner (Getty) David Warner (Getty)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • वॉर्नर ने कहा- भारत के खिलाफ खेलने के लिए चोट से वापसी में जल्दबाजी की
  • ग्रोइन की चोट के कारण वॉर्नर पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए थे
  • ... लेकिन सिडनी और ब्रिस्बेन में हुए अंतिम दो टेस्ट मैचों में खेले थे

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ सीरीज में खेलने के लिए चोट से वापसी में जल्दबाजी करना संभवत: सही फैसला नहीं था. उन्होंने माना कि इसी वजह से उनका रिहैबिलिटेशन का समय लंबा हो गया. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ग्रोइन की चोट के कारण वॉर्नर पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन सिडनी और ब्रिस्बेन में हुए अंतिम दो टेस्ट खेले थे.

Advertisement

34 साल के वॉर्नर ने दो टेस्ट की चार पारियों में 5, 13, 1 और 48 रन बनाए और साफ दिख रहा था कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं हैं. भारत ने ब्रिस्बेन में जीत के साथ टेस्ट सीरीज में 2-1 की एतिहासिक जीत दर्ज की.

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ ने वॉर्नर के हवाले से कहा, ‘मैंने उन टेस्ट मैचों में खेलने का फैसला किया, मैंने महसूस किया कि मुझे वहां होना चाहिए और साथी खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए. पीछे मुड़कर देखता हूं तो शायद मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, जहां तक चोट का सवाल है तो मुझे थोड़ा नुकसान हुआ.’

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं अपने बारे में सोच रहा होता तो शायद मैं मना कर देता, लेकिन मैंने वह किया जो मुझे टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ लगा और मुझे लगा कि मेरा पारी का आगाज करना टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा.’

Advertisement

वॉर्नर ने कहा कि उनकी चोट काफी बुरी थी और उन्होंने इससे पहले कभी इस तरह महसूस नहीं किया था. वॉर्नर को अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना है, जहां वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा हैं.

ऑस्ट्रेलिया को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है और वॉर्नर को इसके बाद जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड में हंड्रेड सीरीज में भी खेलना है. इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज की नजरें भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप पर हैं, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट से दूर होने के बारे में नहीं सोच रहे. उन्होंने कहा, ‘मैं करियर के अंत के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहा, मेरी नजरें 2023 विश्व कप पर हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement