Advertisement

मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी मैराथन में दीपक बाबू और मोनिका राउत ने मारी बाजी

एशिया की सबसे बड़ी मैराथन रविवार को मुंबई में बेहद गर्मजोशी के साथ शुरू हुई. इस रेस में मेल कैटेगरी में दीपक बाबू ने बाजी मारी जबकि फीमेक कैटेगरी में मोनिका राउत विनर रहीं.

मुंबई में चल रही है एशिया की सबसे बड़ी मैराथन मुंबई में चल रही है एशिया की सबसे बड़ी मैराथन
मोनिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

मुंबई में रविवार को हुई एशिया की सबसे बड़ी मैराथन में मेल कैटेगरी में दीपक बाबू जीते जबकि फीमेल कैटेगरी में मोनिका राउत ने जीत दर्ज की. इस मैराथन में करीब 40 हजार लोग शामिल हुए. इसमें खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों समेत अलग-अलग क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं.

सुबह करीब 5:40 बजे शुरू हुई मैराथन में धावकों को 21 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना था. ये सफर सीएसटी से शुरू होकर बांद्रा सी-लिंक पर खत्म हुआ.

Advertisement

फिल्मी हस्तियां आईं नजर
मैराथन में फिल्म जगत के कई सितारे भी नजर आए. जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ ने इस मैराथन में हिस्सा लिया. दोनों ने मीडिया से बात भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement