Advertisement

दीपा का त्रिपुरा में हुआ भव्य स्वागत, गोल्डन गर्ल ने किया 2020 में गोल्ड लाने का वादा

23 साल की दीपा के शानदार प्रदर्शन के सम्मान में मंगलवार को राज्यभर में अवकाश का ऐलान किया गया है. दीपा ने समर्थन और सम्मान के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है. जिमनास्ट ने उम्मीद जताई है कि 2020 ओलंपिक में वो गोल्ड मेडल जीतेंगी.

दीपा का त्रिपुरा में हुआ भव्य स्वागत दीपा का त्रिपुरा में हुआ भव्य स्वागत
मनोज्ञा लोइवाल
  • त्रिपुरा,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर भले ही ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाईं, लेकिन करोड़ों देशवासियों का दिल जरूर जीत लिया है. रियो में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने गृह नगर अगरतला लौटीं दीपा का जोरदार स्वागत किया गया. दीपा के स्वागत के लिए समूचा शहर उमड़ पड़ा.

दीपा को खुले वाहन में विवेकानंद स्टेडियम ले जाया गया. ऑफिस का पहला दिन होने के बावजूद सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ा. रास्ते भर में बच्चे, बड़े, बूढ़ों ने दीपा का दिल खोलकर स्वागत किया.

Advertisement

दीपा और उनके कोच को किया सम्मानित
सीएम मानिक सरकार ने दीपा और उनके कोच बिशेश्वर नंदी को सम्मानित किया. सीएम ने ऐलान किया कि दीपा राज्य के खेल विभाग में सहायक निदेशक और उनके कोच बिशेश्वर नंदी को उप निदेशक के तौर पर भी काम करेंगे. राज्य कैबिनेट सीएम के इस प्रस्ताव को इसी हफ्ते मंजूरी दे सकती है.

राज्य में अवकाश का ऐलान
23 साल की दीपा के शानदार प्रदर्शन के सम्मान में मंगलवार को राज्यभर में अवकाश का ऐलान किया गया है. दीपा ने समर्थन और सम्मान के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है. जिमनास्ट ने उम्मीद जताई है कि 2020 ओलंपिक में वो गोल्ड मेडल जीतेंगी.

जिमनास्टिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय
दीपा ऐसी पहली भारतीय महिला बन गईं, जिन्होंने ओलंपिक के जिमनास्टिक प्रतिस्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही वो अपने पहले ही प्रयास में सिंगल वॉल्ट प्रतिस्पर्धा के फाइनल तक पहुंचीं और वहां 0.150 अंकों से ओलंपिक पदक से चूक गईं. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी भारतीय जिम्नास्ट का अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement