Advertisement

फ्रेंच ओपन: जोकोविच 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में, लाल बजरी पर नडाल की बराबरी

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर 14वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी की.

 Novak Djokovic @rolandgarros Novak Djokovic @rolandgarros
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की कवायद में जोकोविच
  • रोलां गैरो पर जोकोविच की कुल 72वीं जीत है
  • ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में 47वीं बार क्वार्टर फाइनल में

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर 14वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी की. उधर, दो बार की विंबलडन चैम्पियन पेट्रा क्वितोवा ने आठ साल बाद रोलां गैरो में अंतिम आठ में जगह बनाई.

अपने 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की कवायद में लगे जोकोविच ने रूस के 15वें वरीय करेन खाचनोव को दो घंटे 23 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-3, 6-3 से हराया. यह रोलां गैरो पर उनकी कुल 72वीं जीत है और 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर उन्होंने नडाल के रविवार को बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की. वह यहां लगातार 11वीं बार अंतिम आठ में पहुंचे हैं और इस तरह से ओपन युग में उन्होंने अपने रिकॉर्ड को नए मुकाम पर पहुंचाया.

Advertisement

जोकोविच ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में 47वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं और वह इस मामले में रोजर फेडरर (57) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. वह अगले दौर में स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा से भिड़ेंगे.

महिला वर्ग में चेक गणराज्य की सातवीं वरीयता प्राप्त क्विटोवा ने चीन की गैर वरीय झांग शुहाई को 6-2, 6-4 से हराया. यह पिछले आठ वर्षों में पहला अवसर है, जब क्विटोवा ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह सुरक्षित की. इससे पहले यह 30 साल की खिलाड़ी 2012 में रोलां गैरो में सेमीफाइनल तक पहुंची थी. क्वितोवा अगले दौर में लॉरा सीगमंड से भिड़ेंगी. 

पुरुष वर्ग में स्टेफनोस सिटसिपास और आंद्रेइ रूबलेव ने पहली बार फ्रेंच ओपन के अंतिम आठ में जगह बनाई. पांचवीं वरीयता प्राप्त सिटसिपास ने बुल्गारिया के 18वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 7-6 (9), 6-2 से हराया. पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाला यह यूनानी खिलाड़ी अंतिम चार में पहुंचने के लिए रूस के 13वें वरीय आंद्रेई रूबलेव से भिड़ेगा.

Advertisement

इस बीच टूर्नामेंट के अंतिम सप्ताह में भी स्टेडियम में कुछ दर्शक दिखाई देंगे क्योंकि पेरिस पुलिस ने प्रतिदिन 1000 दर्शकों की सीमा को कम नहीं करने का फैसला किया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement