Advertisement

चौथी विंबलडन ट्रॉफी से जोकोविच ने की शीर्ष 10 में वापसी

जोकोविच ने 11 पायदान की छलांग लगाई, जिससे वह रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गए.

जोकोविच जोकोविच
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच चौथी विंबलडन जीत की बदौलत ताजा एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी करने में सफल रहे.

केविन एंडरसन को 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से हराकर विंबलडन खिताब जीतने वाले जोकोविच ने 11 पायदान की छलांग लगाई, जिससे वह रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गए. इससे वह आठ महीने तक शीर्ष 10 से बाहर रहे.

जोकोविच ने चौथे विंबलडन खिताब का जश्न घास खाकर मनाया

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के एंडरसन तीन पायदान की छलांग से रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए. जोकोविच पिछली बार अक्टूबर 2017 में शीर्ष 10 में शामिल थे.

स्पेन के राफेल नडाल (9310 अंक) तालिका में शीर्ष पर कायम हैं और उन्होंने दूसरे नंबर के रोजर फेडरर (7080) से अंतर बढ़ा लिया है, जिन्हें एंडरसन (4655) ने मेराथन क्वार्टर फाइनल में हराकर बाहर किया था.

सेरेना ने लगाई 153 पायदान की छलांग

अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स विंबलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम में उपविजेता रहीं, जिसकी बदौलत उन्होंने डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 153 पायदान की छलांग लगाई और वह शीर्ष 30 में वापसी करने में कामयाब रहीं.

सेरेना सोमवार को जारी सूची में 28वें स्थान पर काबिज हैं. सेरेना बच्चे के जन्म के बाद वापसी करते हुए चौथा टूर्नामेंट खेल रही थीं, लेकिन फिर भी वह फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं और जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से हार गईं.

Advertisement

कर्बर ने छह पायदान की छलांग लगाई, जिससे वह चौथे नंबर पर पहुंच गई. सिमोना हालेप ऑल इंग्लैंड क्लब में तीसरे दौर में बाहर हो गई थीं, लेकिन इसके बावजूद वह शीर्ष पर बरकरार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement