Advertisement

इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसके घर में दी मात, रूट का दोहरा शतक रंग लाया

इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 36 रनों की जरूरत थी. श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर उसे 74 रन का लक्ष्य दिया था.

Player of the Match Joe Root ©SLC Player of the Match Joe Root ©SLC
aajtak.in
  • गॉल,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • पहले टेस्ट के पांचवें दिन श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया
  • श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर 74 रन का लक्ष्य दिया था
  • पहली पारी में 228 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे रूट

इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 36 रनों की जरूरत थी. श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर उसे 74 रन का लक्ष्य दिया था. जॉनी बेयरस्टो और डैन लारेंस के बीच 62 रनों की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड की जीत आसान हुई. 

उसने चौथे दिन तीन विकेट 14 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद बेयरस्टो और लॉरेंस ने टीम को संकट से निकाला. बेयरस्टो 65 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि लारेंस ने 21 रन बनाए.

Advertisement

बेयरस्टो तीसरे ही ओवर में दिलरूवान परेरा की ऑफ स्पिन पर एलबीडब्ल्यू हो जाते, लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांडीमल ने रिव्यू नहीं लिया. इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 135 रनों के जवाब में इंग्लैंडने 421 रन बनाए थे. श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाए.

पहली पारी में 228 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे जो रूट ने मैच के बाद कहा, ‘थोड़ी तैयारी के साथ आकर इस तरह का प्रदर्शन प्रभावी है.’

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों की मानसिकता से बहुत खुश हूं. मैं काफी इत्मीनान के साथ खेला. बड़ी पारियां नहीं खेल पाने के कारण आलोचना झेलने के बाद इस तरह की पारी खेलकर अच्छा लगा.’

दूसरा टेस्ट शुक्रवार से यहीं खेला जाएगा. इंग्लैंड ने 2018 में तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement