Advertisement

इंग्लैंड की वनडे टीम आइसोलेशन में, स्क्वॉड के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों को पृथकवास में जाना पड़ा है. सीमित ओवरों के स्क्वॉड के 7 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें टीम के तीन खिलाड़ी शामिल हैं.

England cricketers (File, AP) England cricketers (File, AP)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • बेन स्टोक्स की कप्तानी में नई टीम की घोषणा की गई
  • PAK के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई को

इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों को पृथकवास में जाना पड़ा है. सीमित ओवरों के स्क्वॉड के 7 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें टीम के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. मंगलवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी जानकारी दी है.

ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, 'ब्रिस्टल में सोमवार को किए गए पीसीआर टेस्ट में ईसीबी इस बात की पुष्टि करता है कि इंग्लैंड की पुरुष वनडे टीम के 7 सदस्य (जिसमें 3 खिलाड़ी और 4 मैनेजमेंट के सदस्य हैं) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.' इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई को कार्डिफ में खेलना है. दौरे पर पाकिस्तान को 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेलनी है.

Advertisement

इंग्लैंड ने मंगलवार को बेन स्टोक्स की कप्तानी में एक नई टीम की घोषणा करने की योजना बनाई और कुछ ही देर में वनडे की अलग टीम बना ली. ईसीबी के चीफ एग्जिक्यूटिव टॉम हेरिसन ने कहा, 'हम वायरस के डेल्टा प्रकार से होने वाले खतरे से अवगत हैं. जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में ढिलाई देने से इसके संक्रमण के फैलने का खतरा है.’

ईसीबी ने कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है.

PAK के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, मैट पार्किंसन, डेविड पायने, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन, जेम्स विंस. 

इंग्लैंड से लौटते ही बायो-बबल में जाएंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर

Advertisement

इंग्लैंड से लौटते ही श्रीलंकाई क्रिकेटर बायो-बबल में जाएंगे, चूंकि इंग्लैंड टीम में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. श्रीलंका और भारत को 13 जुलाई से वनडे और टी20 सीरीज खेलनी हैं.

श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने बताया, ‘श्रीलंकाई टीम आज ही (मंगलवार को) कोलंबो पहुंचेगी और आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद दूसरे बबल में जाएगी. रविवार को दौरा खत्म होने के बाद ब्रिटेन में ही टीम का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement