Advertisement

इंग्लैंड के स्पिन सलाहकार ने माना- हमारे खिलाड़ियों को टर्निंग पिच का पता था

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चेपॉक की पिच को लेकर हो रही बातों को तूल नहीं देते हुए इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार जीतन पटेल ने अपनी बात रखी है. सोमवार को उन्होंने कहा कि हर किसी को पता था कि उपमहाद्वीप की पिचें स्पिन गेंदबाजी की मददगार होंगी.

Joe Root and Spin Consultant Jeetan Patel (Getty) Joe Root and Spin Consultant Jeetan Patel (Getty)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • इंग्लैंड के स्पिन बॉलिंग सलाहकार जीतन पटेल ने अपनी बात रखी
  • उन्होंने कहा कि हर किसी को पता था कि यहां की पिचें स्पिन की मददगार होंगी
  • वॉर्न और वॉन के बीच चेपॉक पिच को लेकर पर बहस हुई थी

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चेपॉक की पिच को लेकर हो रही बातों को तूल नहीं देते हुए इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार जीतन पटेल ने अपनी बात रखी है. सोमवार को उन्होंने कहा कि हर किसी को पता था कि उपमहाद्वीप की पिचें स्पिन गेंदबाजी की मददगार होंगी.

शेन वॉर्न और माइकल वॉन के बीच इस पिच को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हुई थी, जबकि इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने इसे चुनौतीपूर्ण करार दिया था.

Advertisement

पटेल ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘श्रीलंका में पहले टेस्ट में पहले ही दिन से गेंद स्पिन ले रही थी. हमें एक इकाई के रूप में पता था कि उपमहाद्वीप में विकेट स्पिनरों की मददगार होती है. बाहर वालों के लिए यह नई बात होगी.’

उन्होंने कहा, ‘यहां गेंद जल्दी नरम पड़ जाती है और ज्यादा सीम नहीं लेती. उपमहाद्वीप में ऐसा होता है. इंग्लैंड या अन्य जगहों पर गेंद सीम लेती है.’

जीत के लिए 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिए. आर अश्विन ने शतक और विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया.

पटेल ने कहा, ‘अश्विन और कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है और हमें काफी मेहनत करनी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘हमें सकारात्मक खेल दिखाना होगा. हमारे पास स्ट्रोक खेलने वाले बल्लेबाज हैं और हम चाहते हैं कि वे अपना स्वाभाविक खेल दिखाएं. यही उपमहाद्वीप में खेले तीन टेस्ट मैचों में हमारी ताकत रही है.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement