Advertisement

इंग्लैंड का भारत दौरा: शेड्यूल का ऐलान, मोटेरा में डे-नाइट सहित दो टेस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी अहमदाबाद (गुजरात) का नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम 24 फरवरी से करेगा. यह चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा.

New stadium in Ahmedabad (AP) New stadium in Ahmedabad (AP)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम करेगा
  • इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्ट भी मोटेरा में ही खेला जाएगा
  • टेस्ट सीरीज के दो अन्य मैचों की मेजबानी चेन्नई को मिली है

इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी अहमदाबाद (गुजरात) का नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम 24 फरवरी से करेगा. यह चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा. इसके अलावा इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्ट (4-8 मार्च) भी यहीं खेला जाएगा. 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को बताया कि फरवरी-मार्च (2021) में इंग्लैंड के भारतीय दौरे के लिए रोटेशन नीति के तहत टेस्ट सीरीज के दो अन्य मैचों की मेजबानी चेन्नई (5 फरवरी से पहला टेस्ट, दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से) को सौपी गई है. तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे (23 से 28 मार्च) में खेली जाएगी.

Advertisement

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को गुजरात क्रिकेट संघ के इंडोर अकादमी के उद्घाटन के दौरान मोटेरा को दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी की घोषणा की. पिछले साल ईडन गार्डंस में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट के बाद गुलाबी गेंद से भारतीय सरजमीं पर यह दूसरा मुकाबला होगा.

बीसीसीआई ने कहा, ‘चेन्नई सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि अन्य दो मैच अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे.’

बोर्ड ने बताया, ‘एक लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाला मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. दिन-रात्रि टेस्ट के बाद 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के मुकाबले भी अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे.’

देखें: आजतक LIVE TV 

इंग्लैड के इस दौरे के आखिरी चरण में तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी जिसके सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे. बयान के मुताबिक, ‘बीसीसीआई ने देश में मौजूदा स्थिति (कोविड-19) को देखते हुए इस दौरे के मैचों को तीन स्थलों तक सीमित रखने का फैसला किया है.’

Advertisement

शाह ने कहा, ‘दोनों बोर्डों (बीसीसीआई और ईसीबी) ने विश्व क्रिकेट के दो ताकतवर टीमों के बीच प्रतिस्पर्धी मैचों वाली रोमांचक सीरीज के लिए मिलकर काम किया है.’

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘बीसीसीआई ने तीन स्थानों चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे में जैव सुरक्षित माहौल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कराने की योजना बनाई है, जिससे हमें खुशी है.’

इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम -

टेस्ट सीरीज -

पहला टेस्ट: 5 से 9 फरवरी: चेन्नई

दूसरा टेस्ट: 13 से 17 फरवरी: चेन्नई

तीसरा टेस्ट: 24 से 28 फरवरी: अहमदाबाद

चौथा टेस्ट: 4 से 8 मार्च: अहमदाबाद

टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज- 

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 12 मार्च : अहमदाबाद

दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 14 मार्च : अहमदाबाद

तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 16 मार्च : अहमदाबाद

चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय 18 मार्च: अहमदाबाद

पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय 20 मार्च : अहमदाबाद

वनडे सीरीज -

पहला वनडे: 23 मार्च : पुणे

दूसरा वनडे: 26 मार्च : पुणे

तीसरा वनडे: 28 मार्च : पुणे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement