Advertisement

यूरो 2016: रोमांचक होगा जर्मनी vs इटली मुकाबला

यूरोप की दो टॉप टीमें जर्मनी और इटली यूरो 2016 फुटबॉल क्वार्टर फाइनल में जब रविवार की रात आमने सामने होंगी तो रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. जर्मनी के कप्तान बास्टियन श्वाइनस्टाइगर बोरडोक्स मैच में पहली बार शुरुआती एकादश में जगह बनाने के लिए तैयार हैं जबकि इटली के अनुभवी डिफेंडर डेनियल डि रोसी की फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी.

प्रैक्टिस सेशन के दौरान जर्मनी के कोच योआखिम लोव और गोलकीपर मैनुएल नोया प्रैक्टिस सेशन के दौरान जर्मनी के कोच योआखिम लोव और गोलकीपर मैनुएल नोया
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

यूरोप की दो टॉप टीमें जर्मनी और इटली यूरो 2016 फुटबॉल क्वार्टर फाइनल में जब रविवार की रात आमने सामने होंगी तो रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. जर्मनी के कप्तान बास्टियन श्वाइनस्टाइगर बोरडोक्स मैच में पहली बार शुरुआती एकादश में जगह बनाने के लिए तैयार हैं जबकि इटली के अनुभवी डिफेंडर डेनियल डि रोसी की फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी.

Advertisement
इस बीच दोनों टीमों ने पेनल्टी शूट आउट की भी तैयारी की है जिससे कि मुकाबला फैसला शूट आउट में पहुंचने पर वे तैयार रहें. इटली की टीम अच्छी फार्म में है और अंतिम 16 के मुकाबले में गत चैम्पियन स्पेन को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर चुकी है. लेकिन इटली की टीम की राह आसान नहीं होगी क्योंकि यूरो 2016 में अब तक जर्मनी की टीम अजेय है. इटली का मनोबल हालांकि इस बात से बढ़ेगा कि मेजर टूर्नामेंट में जर्मनी की टीम उसे कभी नहीं हरा पाई है.

क्या बोलती है रिकॉर्ड बुक?
दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबलों में यूरो 2012 सेमीफाइनल में इटली ने 2-1 से जीत दर्ज की थी जबकि मार्च में दोस्ताना मैच में जर्मनी की टीम ने 4-1 से बाजी मारी थी. योआखिम लोव की वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी और एंटोनियो कोंटे की इटली ने स्वीकार किया है कि यूरो चैम्पियनशिप फाइनल्स में यह उनका अब तक का सबसे कड़ा मुकाबला है. कोंटे ने तो यहां तक कहा है कि विश्व चैम्पियन टीम का सामना करना फुटबॉल में ‘एवरेस्ट चढ़ने’ के समान है.

Advertisement

जर्मनी के मिडफील्डर टोनी खोस ने हालांकि कहा कि पिछला रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता कि हम बड़े टूर्नामेंट में इटली को कभी शिकस्त नहीं दे पाए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने यहां जितनी टीमों का सामना किया उनमें वे सर्वश्रेष्ठ है. मैं मैच को लेकर बेताब हूं और काफी आशावान हूं.’

यूरो 2016 का यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रविवार को 12.30 AM पर शुरू होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement