Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में दूसरी बार होगा सफाया? टीम इंडिया ये रिकॉर्ड करेगी अपने नाम

टीम इंडिया आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगी. 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी विराट ब्रिगेड के लिए मेजबान टीम का 3-0 से सफाया करने का सुनहरा मौका है.

IND vs AUS (AP) IND vs AUS (AP)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • IND vs AUS: आज टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला
  • भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है
  • टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

टीम इंडिया आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगी. 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी विराट ब्रिगेड के लिए मेजबान टीम का 3-0 से सफाया करने का सुनहरा मौका है. मंगलवार को यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.40 बजे से खेला जाएगा. 

क्लीन स्वीप: आंकड़े क्या कहते हैं

टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया का उसकी धरती पर टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार क्लीन स्वीप करने का मौका है. इससे पहले 2016 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था.

Advertisement

आंकड़ों की बात करें, तो 3 मैचों की टी20 सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया का दो बार 'व्हाइट वॉश' हुआ है. एक तो टीम इंडिया ने 2016 में, जबकि पाकिस्तान ने 2018 में कंगारुओं का 3-0 से सफाया किया था. उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने उसके घर में क्लीन स्वीप किया, जबकि पाकिस्तान ने यूएई में मात दी थी.

टी20: 11 मैचों से अजेय भारतीय टीम

टी20 इंटरनेशनल में पिछले 11 मैचों से अजेय भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. यह सफर 11 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है. इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच टाई रहे, जिसे टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीता.   

टी20 में टीम इंडिया ने अब तक लगातार 9 मैचों में जीत हासिल की है. पाकिस्तान के पास भी इतने ही मैचों में लगातार जीत का रिकॉर्ड है. भारतीय टीम के पास और एक मैच जीतकर पाकिस्तान को पीछे छोड़ लगातार 10वां मुकाबला जीतने का मौका है. ओवरऑल रिकॉर्ड अफगानिस्तान के पास है, जिसने 2018-19 में लगातार 12 मैच जीते थे.

Advertisement

एक बार फिर निगाहें पंड्या के बल्ले पर 

रविवार को टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा कर लिया था. हार्दिक पंड्या के बल्ले से वह जीत निकली थी. उन्होंने 22 गेंदों पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को ध्वस्त किया था. 

भारतीय टीम का मनोबल इससे भी बढ़ा होगा कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम देकर भी भारत ने उन तीन तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया, जिनका कुल अनुभव 40 मैचों का भी नहीं है.

टेस्ट सीरीज से पहले क्लीन स्वीप का 'टॉनिक'

एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टी20 सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ भारत के लिए टॉनिक का काम करेगी. ऑस्ट्रेलिया को नियमित कप्तान एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की कमी खल रही है. इन पांच में से तीन ने हालांकि पहला टी20 खेला था, जो भारत ने 11 रनों से जीता था.

टी नटराजन अपने यॉर्कर से करेंगे कमाल?

भारतीय कप्तान विराट कोहली कह चुके है कि अगला मैच बेहद रोमांचक होने जा रहा है. हम सीरीज जीत चुके हैं, लेकिन हम पेशेवर होना चाहते हैं और हम निडर होकर खेलना चाहते हैं. सीमित ओवरों में नई गेंद संभालने वाले टी नटराजन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उन्हें खेलने में काफी दिक्कतें आईं.

Advertisement

डार्सी शॉर्ट सलामी बल्लेबाजी के तौर पर पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल पर जिम्मेदारी बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी है और भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम कसना उनके लिए आसान नहीं होगा.

टीमें इस प्रकार हैं -

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन , शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डार्सी शॉर्ट, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement