Advertisement

एफसी पुणे सिटी के कोच रैंको पोपोविच को किया गया निलंबित

AIFF की अनुशासनात्मक समिति ने आज एफसी पुणे सिटी के मुख्य कोच रैंको पोपोविच को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया.

रैंको पोपोविच रैंको पोपोविच
तरुण वर्मा
  • पुणे,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) की अनुशासनात्मक समिति ने आज एफसी पुणे सिटी के मुख्य कोच रैंको पोपोविच को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया.

इंडियन सुपर लीग में तीसरी बार आचार संहिता के उल्लघंन के कारण यह कदम उठाया गया और उन पर अंतिम फैसला लंबित है.

अनुशासनात्मक समिति के चेयरमैन उषानाथ बनर्जी ने पोपोविच द्वारा रैफरी और मैच अधिकारियों के खिलाफ की गई सार्वजनिक टिप्पणी की समीक्षा के दौरान यह निलंबन आदेश दिया.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक बनर्जी ने कहा, ‘रैफरी और मैच अधिकारियों के फैसलों के खिलाफ उनके कथन से पृथम दृष्टतया यह लगता है कि रैंको पोपोविच ने अनुशासनात्मक संहिता और खेल के नियमों का उल्लंघन किया है.'

उन्होंने कहा, ‘इससे पहले भी पोपोविच को मैच अधिकारियों को गाली देने और उनका अपमान करने का दोषी पाया गया था और उन पर जुर्माना लगा था. इसके बाद भी उन्होंने ऐसा जारी रखा जिससे उन्हें चेतावनी दी गई. इस तरह यह उनका तीसरा उल्लंघन है.'

बनर्जी ने कहा, ‘लगातार उल्लंघन के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उन्हें इसका जवाब उन्हें 9 मार्च तक देना है और 16 मार्च को दिल्ली के फुटबॉल हाउस में समिति के समक्ष सुनवाई के लिए प्रस्तुत होना है. समिति इस बीच उन पर अंतिम फैसला लंबित रखती है, लेकिन वह धारा 21 और 22 के अंतर्गत निलंबित रहेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement