Advertisement

मौजूदा हालात में भारत-PAK के बीच कोई टक्कर नहीं: कपिल देव

आज तक क्रिकेट कॉन्क्लेव में दो वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव और वसीम अकरम ने बड़ी ही बेबाकी से भारतीय और पाकिस्तानी टीमों की मजबूती और कमजोरी पर चर्चा की. कपिल देव के मुताबिक मौजूदा हालात में भारतीय टीम पाक टीम पर हावी है. वहीं वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा.

कपिल देव कपिल देव
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

'आज तक क्रिकेट कॉन्क्लेव' में सोमवार को दो वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव और वसीम अकरम ने बड़ी ही बेबाकी से भारतीय और पाकिस्तानी टीमों की मजबूती और कमजोरी पर चर्चा की. कपिल देव के मुताबिक मौजूदा हालात में भारतीय टीम पाक टीम पर हावी है, वहीं वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा.

कपिल देव- पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट ही नहीं
1. मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टक्कर नहीं है, लेकिन T-20 में किसी भी टीम को हल्का नहीं लिया जा सकता है.
2. पाकिस्तान के पास सब कुछ है, लेकिन टीम को संभालने वाला कोई नहीं है.
3. ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद धोनी की बहुत आलोचना हुई, लेकिन चयनकर्ता उन्हें मौका देने को तैयार थे.
4. इंडिया की टीम में चैंपियन बनने की सारी खूबी है.
5. कभी-कभी मीडिया के दबाव में हम बहक जाते हैं और मैच न जीतने पर कप्तान बदलना चाहते थे.
6. पाकिस्तान ने अच्छी T-20 खेली है और ओवर ऑल उनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
7. अफरीदी में कोई कमी नहीं है, लेकिन इमरान जैसा कप्तान पाक को नहीं मिला.

8. पाक खिलाड़ियों पर मीडिया का काफी दबाव है.
9. हर नया खिलाड़ी कप्तान की ओर देखता है. कप्तान को बड़े भाई की तरह मानते हैं. खिलाड़ियों को मार्गदर्शक की जरूरत होती है.
10. भारत-पाक मैच के दौरान PAK खिलाड़ियों का हमसे ज्यादा खून खौलता था.
11. भारत के पास पाकिस्तान जैसे गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन वे ज्यादा इफेक्टिव हैं.
12. पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट ही नहीं है, इसी वजह से पाक टीम की ऐसी हालत हुई है.
13. वर्ल्ड T-20 के लिए इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान पसंदीदा टीमें हैं.

Advertisement

वसीम अकरम- PSL का असर पड़ने में वक्त लगेगा
1. पाकिस्तान ने एशिया कप में काफी संघर्ष किया, लेकिन बांग्लदेश जैसी पिच नहीं देखी.
2. शाहिद अफरीदी को टीम का समर्थन मिला है.
3. एशिया कप पाकिस्तान की गेंदबाजी ठीक थी.
4. बल्लेबाजी पाक टीम की प्लानिंग नहीं दिखी.
5. पाकिस्तान पर PSL का असर पड़ने में वक्त लगेगा.
6. पाकिस्तान में क्रिकेट खेलाने वालों को जानकारी नहीं है.
7. पाकिस्तानी टीम भारत आएगी, तो बहुत अलग होगी.
8. अगले को दोष देना बहुत आसान है.
9. धोनी हर हालात में काफी कूल रहते हैं, खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डालते.
10. भारत-पाक के बीच मैच का अलग ही मजा होता है.
11. भारत के खिलाड़ी भी हमारे हीरो थे.
12. मैंने सौरव और शास्त्री को बहुत बाउंसर मारे हैं.
13. वर्ल्ड T-20 के लिए भारत, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पसंदीदा टीमें हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement