Advertisement

भारत पहुंचे महान फुटबॉलर जिदान का भव्य स्वागत

फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदिन जिदान का भारत पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और इस दिग्गज फुटबॉलर की एक झलक पाने के लिए भारी तादाद में फुटबॉल प्रेमी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे.

जिनेदिन जिदान जिनेदिन जिदान
अभिजीत श्रीवास्तव
  • मुंबई,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदिन जिदान का भारत पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और इस दिग्गज फुटबॉलर की एक झलक पाने के लिए भारी तादाद में फुटबॉल प्रेमी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे. रीयाल मैड्रिड के पूर्व स्टार और मौजूदा मैनेजर शहर की रीयल एस्टेट कंपनी के ब्रांड एम्बैसडर के रूप में यहां आए हैं.

फ्रांस की 1998 वर्ल्ड कप जीत के नायक रहे जिदान के साथ उनकी पत्नी वेरोनिक जिदान भी आई है. मैनेजर के रूप में अपने पहले ही सत्र में जिदान ने रीयाल मैड्रिड को चैम्पियंस लीग में खिताबी जीत दिलाई. वह बांद्रा कुर्ला परिसर में शुक्रवार को रियल एस्टेट ग्रुप का आगामी प्रोजेक्ट ‘कनाकिया पेरिस’ लांच करेंगे.

Advertisement

इस दौरान जिदान मीडिया को भी संबोधित करेंगे. उन्हें मई में कनाकिया ग्रुप ने अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement