Advertisement

गांगुली की फिफ्टी बेकार, जय शाह की टीम ने प्रेसिडेंट XI को दी मात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम सभा बैठक (AGM) अहमदाबाद में 24 दिसंबर को होगी. इससे पहले बुधवार को यहां सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में एक फ्रेन्डली मैच खेला गया.

Sourav Ganguly's President's XI and Jay Shah's Secretary XI Sourav Ganguly's President's XI and Jay Shah's Secretary XI
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST
  • BCCI की वार्षिक आम सभा बैठक गुरुवार को अहमदाबाद में
  • इससे पहले नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में फ्रेंडली मैच खेला गया
  • सौरव गांगुली की टीम को जय शाह की टीम ने 28 रनों से हराया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम सभा बैठक (AGM) अहमदाबाद में 24 दिसंबर को होगी. इससे पहले बुधवार को यहां सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में एक फ्रेन्डली मैच खेला गया. मैच में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की टीमें आमने-सामने हुईं.

नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में खेले गए इस दोस्ताना मैच में जय शाह की नेतृत्व वाली सेक्रेटरी XI ने सौरव गांगुली की प्रेसिडेंट XI को 28 रनों से मात दी. 12 ओवरों के मुकाबले में सेक्रेटरी XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन (37 रन) और बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह के बेटे जयदेव शाह (38) की पारियों की बदौलत 3 विकेट पर 128 रन बनाए थे. 

Advertisement

जवाब में प्रेसिडेंट XI निर्धारित ओवरों में 4 विकेट पर 100 रन ही बना पाई. टीम के लिए सौरव गांगुली ने 32 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी जीत के लिए नाकाफी साबित हुई. गांगुली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके लगाए. उन्होंने एक छक्का भी जड़ा. जय शाह ने 2 विकेट हासिल किए. 

Ganguly at newly constructed stadium in Ahmedabad.

देखें: आजतक LIVE TV 

इससे पहले अजहरुद्दीन ने 22 गेंदों की अपनी पारी के दौरान सर्वाधिक 7 चौके लगाए. गांगुली ने गेंदबाजी भी की और 3 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट निकाला. उन्होंने विपक्षी कप्तान जय शाह को 2 रन पर बोल्ड किया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement