Advertisement

गाओ होंगबो फिर बने चीनी फुटबॉल टीम के मुख्य कोच

चीन के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी गाओ होंगबो को एक बार फिर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. चीन फुटबॉल संघ ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

चीन के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी गाओ होंगबो चीन के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी गाओ होंगबो
अभिजीत श्रीवास्तव/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

चीन के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी गाओ होंगबो को एक बार फिर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. चीन फुटबॉल संघ (सीएफए) ने बुधवार को इसकी घोषणा की. सीएफए ने एक बयान जारी कर कहा, ‘चीन की राष्ट्रीय टीम के कोच के चयन की प्रक्रिया 29 जनवरी को पूरी कर ली गई थी. अब होंगबो 24 मार्च को मालदीव के खिलाफ और 29 मार्च को कतर के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैचों में टीम का मार्गदर्शन करेंगे.’

Advertisement

हालांकि होंगबो के दूसरे कार्यकाल की अवधि का खुलासा नहीं किया गया है.

सीएफए ने कहा है, ‘कोच के चयन की प्रक्रिया बेहद सतर्कता और पेशेवर तरीके से जारी रहेगी.’ सीएफए के इस बयान से समझा जा सकता है कि होंगबो को अभी अस्थायी कोच बनाया गया है.

उल्लेखनीय है कि मुख्य कोच पद की दौड़ में ब्राजीलियाई दिग्गज जिको और अर्जेटीना के मार्शेलो बिल्सा भी शामिल थे. वहीं होंगबो एकमात्र चीनी दावेदार थे.

होंगबो ने मुख्य कोच चुने जाने पर कहा, ‘यह चीनी फुटबॉल के लिए कठिन समय है और मैं अपनी जिम्मेदारी को महसूस कर सकता हूं. चीन सुपर लीग और एशियन फुटबॉल का काफी अध्ययन करने के बाद मुझे लगता है कि मैं इस टीम के लिए मददगार साबित हो सकता हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं चीन में फुटबॉल के विकास में अपना योगदान दे पाऊंगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement