Advertisement

गंभीर बोले- IPL नीलामी में मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी पर ध्यान दे RCB

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) गुरुवार को होने वाली नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी को टीम में रखना चाहिए.

Glenn Maxwell (File) Glenn Maxwell (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • गुरुवार को होगी आईपीएल 2021 के लिए नीलामी
  • मैक्सवेल उन 292 खिलाड़ियों में हैं, जिन पर लगेगी बोली

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) गुरुवार को होने वाली नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी को टीम में रखना चाहिए.

टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर मैक्सवेल उन 292 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल नीलामी में शामिल किया गया है.

गंभीर ने कहा, ‘संभवत: वे (आरसीबी) ग्लेन मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी को रखना चाहेंगे क्योंकि उन्हें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर से दबाव कम करना होगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि संयोजन को देखते हुए कोहली को बल्लेबाजी का आगाज करना चाहिए हालांकि यह प्रबंधन और कप्तान निर्भर करता है.

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, ‘हां, उनका (कोहली) पारी का आगाज करना अच्छा रहेगा. वह देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और फिर उनके पास एबी डिविलियर्स हैं. आप मैक्सवेल जैसा ‘एक्स फैक्टर’ चाहोगे तथा चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वह प्रभाव छोड़ सकता है.’

गंभीर ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब (जिसे अब पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाएगा) उमेश यादव, काइल जेमिसन और क्रिस मॉरिस को चुन सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपना भारतीय गेंदबाजी विभाग मजबूत करना होगा.

गंभीर ने कहा, ‘वे (किंग्स इलेवन पंजाब) अपनी भारतीय गेंदबाजी को मजबूत कर सकते हैं क्योंकि मोहम्मद शमी को छोड़कर उनके पास कोई अन्य भरोसेमंद गेंदबाज नहीं है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘संभवत: उमेश यादव अच्छी पसंद हो सकते हैं. मोहम्मद शमी और उमेश यादव नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे. इससे वे अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट कर सकते हैं. उनके पास क्रिस मॉरिस और काइल जेमिसन जैसे गेंदबाज होने चाहिए. इसलिए वे इन दोनों को ले सकते हैं.’

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर नीलामी में सबसे बड़ी बोली लग सकती है, जबकि एक अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा को लगता है कि मैक्सवेल सबसे अधिक कीमत पर बिकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement