Advertisement

गिलक्रिस्ट बोले- स्मिथ की कप्तानी को लेकर अटकलें खत्म करे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से स्टीव स्मिथ की कप्तानी से जुड़ी सभी अटकलों को खत्म करने करने का आग्रह किया है.

Steve Smith and Adam Gilchrist (©AFP) Steve Smith and Adam Gilchrist (©AFP)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • गिली बोले- स्मिथ को पहले उपकप्तान नामित किया जाना चाहिए
  • 'ऐसा कोई कारण नहीं देखता कि उन्हें मौका नहीं मिलना चाहिए'
  • ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पैट कमिंस को उपकप्तान बनाया है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से स्टीव स्मिथ की कप्तानी से जुड़ी सभी अटकलों को खत्म करने करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें फिर से इस जिम्मेदारी को सौंपना है, तो इस पूर्व कप्तान को टीम का उपकप्तान नामित किया जाना चाहिए.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में तत्कालीन कप्तान स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके बाद सीमित ओवरों के प्रारूप में एरॉन फिंच, जबकि टेस्ट में टिम पेन टीम की बागडोर संभाल रहे हैं.

Advertisement

गिलक्रिस्ट से ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘मुझे कोई ऐसा कारण नहीं दिख रहा है, जिसमें किसी को दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए. अगर स्मिथ कप्तानी के लिए सही उम्मीदवार हैं, तो मैं ऐसा कोई कारण नहीं देखता हूं कि उन्हें यह मौका नहीं मिलना चाहिए.’

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और चयनकर्ताओं को ऐसा लगता है कि स्टीव स्मिथ इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें तुरंत उपकप्तान बनाना चाहिए.’

स्मिथ ने हाल ही में कहा था कि टीम में उनके शीर्ष पद पर फिर से लौटने के बारे में चर्चा हुई है. गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘इसके बाद जब भी ऐसा मौका आता है, पेन और फिंच जब इस जिम्मेदारी से मुक्त होते हैं, तो वह इसे सामान्य तरीके से अपना सकते हैं.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पैट कमिंस को टीम का इकलौता उपकप्तान बनाया है. वह इस जिम्मेदारी को पहले ट्रेविस हेड के साथ संयुक्त रूप से साझा कर रहे थे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement