Advertisement

खली को मिली अस्पताल से छुट्टी, कहा- खून का बदला खून

डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार दिलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ को अस्पताल से छुटटी मिल गई और खली ने प्रण किया है कि वह अपने अपमान का बदला लेगा.

द ग्रेट खली द ग्रेट खली
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार दिलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और खली ने प्रण किया है कि वह अपने अपमान का बदला लेगा. ग्रेट खली ने कहा कि ‘द ग्रेट खली रिटर्नस सीरीज’ के देहरादून में रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में वह घायल होने के बावजूद भाग लेगा. पहले मुकाबले में खली घायल हो गया था और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

खली अस्पताल बाहर आने पर कहा, ‘खून का बदला खून तथा कुर्सी के लिए कुर्सी.’ खली बुधवार की रात डब्ल्यूडब्ल्यूई के हलद्वानी में हुए पहले शो में बुरी तरह से घायल हो गए थे जिसमें उनके सिर और छाती में चोट आई थी और उन्हें अगले दिन देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विदेशी पहलवान माइक नोक्स और ब्रोडी स्टील ने खली की कुर्सियों से भी पिटाई की थी.

खली ने एक बयान में कहा कि मेरे अंदर बदले की आग जल रही है मुझे दुख है मैने हलद्वानी में अपने दर्शकों को निराश किया लेकिन मै रविवार को बदला लूंगा.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement