Advertisement

गुरप्रीत ने रचा इतिहास, यूरोपा लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बने

गुरप्रीत सिंह संधू यूरोपा लीग के शीर्ष क्लब की तरफ से खेलने वाले पहले भारतीय फुटबालर बन गए हैं. इस छह फुट चार इंच लंबे और भारतीय राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर ने यूरोपा लीग क्वालीफायर में नार्वे के क्लब स्टाबीक एफसी की तरफ से वेल्स के क्लब कोनाह क्वे नोमडास एफसी के खिलाफ वेल्स के रील में मैच खेला.

गुरप्रीत सिंह संधू गुरप्रीत सिंह संधू
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

गुरप्रीत सिंह संधू यूरोपा लीग के शीर्ष क्लब की तरफ से खेलने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर बन गए हैं. इस छह फुट चार इंच लंबे और भारतीय राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर ने यूरोपा लीग क्वालीफायर में नार्वे के क्लब स्टाबीक एफसी की तरफ से वेल्स के क्लब कोनाह क्वे नोमडास एफसी के खिलाफ वेल्स के रील में मैच खेला.

यूरोपा लीग का स्थान यूएफा चैंपियन्स लीग से थोड़ा कम है.

Advertisement

गुरप्रीत हालांकि चोटिल होने के कारण केवल 28 मिनट तक ही मैदान पर रहे और उनकी जगह सायोबा मैंडी ने संभाली जो इस मैच से पहले तक टीम की पहली पसंद के गोलकीपर थे.

गुरप्रीत ने कहा, ‘मुझे गर्व है लेकिन साथ ही निराशा भी है कि हाथ की चोट के कारण मुझे बाहर होना पड़ा है. लेकिन यह खेल का हिस्सा हैं और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं.’

गुरप्रीत ने यूरोपा लीग में खेलने के बाद ट्वीट किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement