Advertisement

हरियाणा में कुश्ती विजेता को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम

हरियाणा सरकार में खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की याद में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता 'भारत केसरी दंगल' की इनामी राशि एक करोड़ रुपये होगी, वहीं उपविजेता को 50 लाख रुपये, और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 25 लाख रुपये इनामी राशि दी जाएगी. यह अभी तक की सबसे अधिक इनामी राशि है.

हरियाणा सरकार ने इनामी राशि बढ़ाने की घोषणा की हरियाणा सरकार ने इनामी राशि बढ़ाने की घोषणा की
प्रियंका झा
  • चंडीगढ़,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:45 AM IST

हरियाणा सरकार ने कुश्ती में 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. यह कुश्ती में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है.

हरियाणा सरकार में खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की याद में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता 'भारत केसरी दंगल' की इनामी राशि एक करोड़ रुपये होगी, वहीं उपविजेता को 50 लाख रुपये, और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 25 लाख रुपये इनामी राशि दी जाएगी. यह कुश्ती में अभी तक की सबसे अधिक इनामी राशि है.

Advertisement

राज्य में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गुडगांव के ताउ देवीलाल स्टेडियम में 21 मार्च से 23 मार्च के बीच किया जाएगा. विज ने कहा कि प्रतियोगिता का फाइनल 23 मार्च को भगत सिंह के शहीद दिवस पर किया जाएगा.

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी की न्यूनतम आयु सीमा एक जनवरी 2016 तक 17 साल होनी चाहिए. खिलाड़ी का वजन 80 किलोग्राम होना चाहिए. इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पिछले तीन सालों में फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन श्रेणी की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement