Advertisement

हरियाणा के CM खट्टर सिंधू का नाम भूले, उसे ‘कर्नाटक’ की कहा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को साक्षी मलिक के स्वागत समारोह के दौरान भाषण में ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू का पूरा नाम भूल गए और उसे कर्नाटक की भी कह डाला.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को साक्षी मलिक के स्वागत समारोह के दौरान भाषण में ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू का पूरा नाम भूल गए और उसे कर्नाटक की भी कह डाला.

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘यह हमारे लिए गौरव का क्षण है क्योंकि हमारी दो बेटियों ने रक्षा बंधन के पर्व पर दो मेडल जीते. हरियाणा की साक्षी मलिक और सिंधू.’ मंच पर बैठे किसी अन्य से उसका नाम पूछ कर उन्होंने पीवी सिंधू तो कहा लेकिन उसे कर्नाटक की बता दिया. रियो से बुधवार की सुबह ही दिल्ली पहुंची साक्षी मलिक के स्वागत में रोहतक के समीप बहादुरगढ़ में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

Advertisement

मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हैदराबाद की बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू के लिए भी 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. बहादुरगढ़ में 11 मिनट के भाषण के दौरान खट्टर ने यह भी कहा कि उनकी सरकार उन एथलीटों की पहचान करेगी और मदद करेगी जिन्होंने हरियाणा में पुलिसकर्मियों की भर्ती के दौरान अच्छा समय निकाला है.

खट्टर को पहले साक्षी मलिक को रोहतक स्थित उनके गांव मोखरा खास में सम्मानित करना था लेकिन बाद में बहादुरगढ़ में ही सम्मानित करने का फैसला किया गया. उनके साथ उनके वरिष्ठ कैबिनेट साथी कप्तान अभिमन्यु और ओपी धनकड़ इस स्टार पहलवान के स्वागत के लिए मौजूद थे.

इस सम्मान समारोह में साक्षी को मुख्यमंत्री ने 2.5 करोड़ रुपये का चेक दिया गया. मुख्यमंत्री ने इस 23 वर्षीय पहलवान के दोनों कोचों के लिए भी 10-10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की, इसके अलावा साक्षी के गांव के लिए खेल नर्सरी और स्टेडियम की भी घोषणा की.

Advertisement

इस दौरान साक्षी को नरेंद्र मोदी सरकार के ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के लिए हरियाणा का ब्रांड एम्बेसडर भी नियुक्त किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement