Advertisement

अब बिना दिक्कत खेल सकेंगी महिला मुस्लिम खिलाड़ी, लॉन्च हो रहा है खास हिजाब

नाइकी इंक कंपनी 'प्रो हिजाब' के नाम से इस उत्पाद की मार्केटिंग कर रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि 'प्रो हिजाब' 2018 के वसंत से महिला मुस्लिम खिलाड़ियों को उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा.

मुस्लिम महिलाओं के लिए हिजाब लॉन्च मुस्लिम महिलाओं के लिए हिजाब लॉन्च
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

महिला मुस्लिम एथलीट्स के लिए एक विशेष तरह का हिजाब लॉन्च किया गया है. इससे वो सिर ढकने के पारंपरिक इस्लामी रिवाज का पालन भी कर सकेंगी और ना ही खेल में उनके प्रदर्शन पर कोई असर पड़ेगा.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नाइकी इंक कंपनी 'प्रो हिजाब' के नाम से इस उत्पाद की मार्केटिंग कर रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि 'प्रो हिजाब' 2018 के वसंत से महिला मुस्लिम खिलाड़ियों को उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा. इसकी कीमत 35 डॉलर (2340 रुपए) होगी.

Advertisement

मेश पॉलिस्टर से बना ये हिजाब हल्का और स्ट्रेचेबल होगा. ये ग्रे, काले और लावा कांच रंगों में उपलब्ध होगा. नाइकी ने एक बयान में कहा है कि इस उत्पाद पर एक साल से रिसर्च की जा रही थी. इसे यूएई की स्केटर जाहरा लारी समेत कुछ एथलीट्स पर टेस्ट किया गया.

 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में कई मुस्लिम महिला खिलाड़ी हैं जो हिजाब पहन कर खेलती हैं. इनमें मुक्केबाज आरिफा बसेइसो, फेंसर इब्तिहाज मुहम्मद और ट्राइएथलीट नजला अल जेराईवी जैसी मशहूर खिलाड़ी भी शामिल हैं. बीते साल डेनमार्क की स्पोर्ट्सवियर कंपनी हम्मेल ने अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम के लिए ऐसी जर्सी लॉन्च की थी जिसमें हिजाब साथ ही जुड़ा हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement