Advertisement

स्प्रिंटर हिमा दास का कमाल, 15 दिनों के भीतर जीता चौथा गोल्ड मेडल

युवा स्प्रिंटर हिमा दास ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. दो जुलाई के बाद से हिमा दास का यूरोप में हुए टूर्नामेंट में यह चौथा स्वर्ण है.

हिमा दास (Twitter) हिमा दास (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

भारत की युवा स्प्रिंटर हिमा दास ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. उन्होंने 15 दिनों के भीतर चौथा स्वर्ण पदक जीत लिया है. हिमा ने चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीता. ढींग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस 'उड़नपरी' ने अपने प्रदर्शन से ओलम्पिक में बड़ी सफलता हासिल करने की आस जगा दी है.

Advertisement

19 साल की हिमा ने बुधवार को हुई रेस को 23.25 सेकेंड में पूरा कर सोना जीता. उनकी हमवतन वीके विसमाया 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे पायदान पर रहीं. यह इस सीजन का उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.

पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने 400 मीटर की स्पर्धा में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण जीता. अनस ने 13 जुलाई को इसी स्पर्धा में 45.21 सेकेंड के समय के साथ सोना जीता था.

2 जुलाई के बाद से हिमा का यूरोप में हुए टूर्नामेंट में यह चौथा स्वर्ण है. जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'आज 200 मीटर में फिर एक स्वर्ण जीता और टाबोर में अपना समय बेहतर करके 23.25 सेकेंड किया.'

उन्होंने दो जुलाई को पोलैंड में हुई पहली रेस को 23.65 सेकेंड में जीता था.

Advertisement

क्रिकेट से इतर अगर युवा खिलाड़ियों की बात की जाए तो हिमा दास का नाम सबसे पहले सामने आता है. हिमा ने पिछले साल जुलाई में फिनलैंड में विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अभूतपूर्व सुर्खियां बटोरी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement