Advertisement

ASIA कप हॉकी: भारत ने पहले मुकाबले में जापान को 5-1 से दी मात

भारत का दूसरा मुकाबला 13 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा.

हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे
विश्व मोहन मिश्र
  • ढाका,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

भारत ने 10वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अपनी शानदार शुरुआत की है. वर्ल्ड रैंकिंग में छठे नंबर पर कायम भारतीय टीम ने 17 नंबर की जापानी टीम को 5-1 से मात दी. ढाका में खेले जा रहे टूर्नामेंट में भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने 2, एसवी सुनील, ललित उपाध्याय और रमनदीप सिंह ने 1-1 गोल दागे. जबकि जापान की ओर से एकमात्र गोल केनजी किताजातो ने किया. भारत का दूसरा मुकाबला 13 अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश से होगा.

Advertisement

भारतीय टीम ने खेल के तीसरे ही मिनट में बढ़त ले ली थी, जब एसवी सुनील ने गोल का खाता खोला. लेकिन किताजातो ने चौथे ही मिनट में जापान को बराबरी दिला दी. इसके बाद 22वें मिनट में ललित उपाध्याय ने भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने जोरदार हमले किए. इस दौरान भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला. हाफ टाइम तक भारत की बढ़त बरकरार रही.

तीसरे क्वार्टर में भारत ने जोरदार हॉकी खेली. 32वें मिनट में रमनदीप ने बढ़त 3-1 कर दी. 35वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 4-1 कर दिया.आखिरी क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने 48वें मिनट में मिले एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत को 5-1 से आगे कर दिया, जो निर्णायक रहा.

Advertisement

इस टूर्नामेंट के पूल-ए में भारत, जापान के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं. जबकि पूल-बी में मलेशिया, दक्षिण कोरिया, चीन और ओमान की टीमें हैं. द. कोरिया सर्वाधिक 4 (1993, 1999, 2009, 2013) बार एशिया कप चैंपियन रहा. जबकि पाकिस्तान 3 (1982, 1985, 1989) और भारत 2 (2003, 2007) बार यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement