Advertisement

हॉकी: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए गोलकीपर श्रीजेश को कमान

स्टार गोलकीपर पी आर श्रीजेश को अगले महीने लंदन में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.

अमित कुमार दुबे/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

स्टार गोलकीपर पी आर श्रीजेश को अगले महीने लंदन में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. हॉकी इंडिया (एचआई) ने मंगलवार को 10 से 17 जून तक होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया. तेजतर्रार स्ट्राइकर एसवी सुनील को उपकप्तान बनाया गया है.

टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण
भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है. रियो ओलम्पिक की तैयारियों के मकसद से ऐसी टीम का चयन किया गया है. रियो में ओलम्पिक का आयोजन अगस्त में होना है. सुल्तान अजलान शाह कप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह इस टीम में भी बने हुए हैं. साथ ही हरजीत सिंह और गोलकीपर विकास दहिया को भी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. दहिया आरक्षित गोलकीपर होंगे.

Advertisement

रियो ओलम्पिक की तैयारी में टीम
श्रीजेश और वी आर रघुनाथ को मलेशिया के दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब ये दोनों खिलाड़ी टीम की रक्षापंक्ति को मजबूती देने के लिए लौट आए हैं. श्रीजेश ने अपने एक बयान में कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में हमारा लक्ष्य बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. हम अच्छा से अच्छा स्थान पाने की कोशिश करेंगे. अगर हम पदक जीतने में सफल रहे तो यह रियो ओलम्पिक के लिए आत्मविश्वास प्रदान करेगा.

बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम पर दबाव
भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख कोच रोलेंट ओल्टमंस ने कहा कि जरूरी नहीं कि हम इस टूर्नामेंट को जीतने के मकसद से खेलें. हमारा लक्ष्य अपनी रणनीति को भी अमली जामा पहनाने का होगा. हम पीछे की गई गलतियों से सीख लेते हुए सीखने का प्रयास करेंगे. ओल्टमंस ने आगे कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि जब हम रियो पहुंचे तो हमारी गिनती मानसिक और रणनीति के लिहाज से उत्कृष्ठ टीम के तौर पर हो.

Advertisement

18 सदस्यीय टीम का ऐलान
एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में पी आर श्रीजेश (कप्तान), विकास दहिया, प्रदीप मोर, वी आर रघुनाथ, कोथाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, दानिश मुज्तबा, चिंग्लेसाना सिंह कांगुजाम, मनप्रीत सिंह, एस के उथप्पा, देविंदर सुनील वाल्मिकी, हरजीत सिंह, तलविंदर सिंह, मंदीप सिंह, एस वी सुनील (उपकप्तान), आकाशदीप सिंह और निक्किन थिमैया होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement