Advertisement

महिला हॉकी वर्ल्ड कप: शूटआउट में हारी भारतीय टीम, सेमीफाइनल का सपना टूटा

चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल खेला. 48वें मिनट में भारत वीडियो रेफरल के माध्यम से पेनल्टी कॉर्नर लेने में कामयाब रहा, लेकिन आयरलैंड की गोलकीपर ने गोल नहीं होने दिया.

गेंद पर कब्जा करने की जोर आजमाइश गेंद पर कब्जा करने की जोर आजमाइश
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST

आयरलैंड ने भारत को शूटआउट में 3-1 से हरा महिला हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. गुरुवार देर रात लंदन के ली वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में दोनों टीमों के बीच खेला गया यह क्वार्टर फाइनल मैच तय समय में गोलरहित रहा और मैच शूटआउट में गया.

आयरलैंड के लिए अपटन रोइसन, मीके एलिसन और वाटकिंस चोले ने आखिरी तीन प्रयासों में गोल किए. भारत के लिए एक मात्र गोल रीना खोखर ने किया. आयरलैंड की गोलकीपर आयेशा मैक्फारेन दीवार की तरह भारतीय खिलाड़ियों के सामने खड़ी रहीं.

Advertisement

सेमीफाइनल में आयरलैंड का सामना स्पेन से होगा. इस हार के साथ भारतीय टीम का दूसरी बार सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया. वह विश्व कप के पहले संस्करण में 1974 में पहली बार सेमीफाइनल खेली थी. इसके बाद भारत कभी भी अंतिम-4 में नहीं पहुंच पाया.

इस मैच में दोनों टीमें किसी को जल्दी मौके नहीं देना चाहती थीं और इसलिए अपने-अपने हाफ में खेलीं. आयरलैंड ने हालांकि भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की, जो असफल रही. भारतीय डिफेंस मजबूती से खड़ा रहा. चौथे क्वार्टर की समाप्ति तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं और मैच शूटआउट में निकला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement