Advertisement

वर्ल्ड लीग सेमी: हॉकी में भारत ने स्कॉटलैंड को 4-1 से दी मात

भारत की ओर से रमनदीप सिंह ने दो गोल दागे. उन्होंने 31वें और 34वें मिनट में गोल किए. जबकि आकाशदीप और हमरमनप्रीत ने 40 और 42वें मिनट में गोल किए.

 रमनदीप सिंह रमनदीप सिंह
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

इंग्लैंड के बर्मिंघम में भारत और बांग्लादेश के बीच के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले पर जहां सभी की नजरें टिकी थीं, वहीं भारतीय खेल प्रेमियों के लिए लंदन से खुशखबरी आई.  दरअसल, भारत ने हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल ( वर्ल्ड कप क्वालिफायर) में शानदार आगाज किया है. उसने अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को 4-1 से शिकस्त दी.

लंदन में चल रहे टूर्नामेंट के इस मैच में भारत की ओर से रमनदीप सिंह ने दो गोल दागे. उन्होंने 31वें और 34वें मिनट में गोल किए. जबकि अक्शदीप और हमरमनप्रीत ने 40 और 42वें मिनट में गोल किए. स्कॉटलैंड की ओर से एकमात्र गोल छठे ही मिनट में हो गया था.

Advertisement

हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल ( 2018 हॉकी वर्ल्ड कप क्वालिफायर) में भारत और पाकिस्तान एक ही पूल-बी में हैं. उनके अलावा इस पूल में नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और कनाडा की टीमें हैं. अब 17 जून को भारत का मुकाबला कनाडा से, 18 जून को पाकिस्तान से और 20 जून को नीदरलैंड से होगा. क्वार्टर फाइनल मुकाबले 22 को, सेमीफाइनल 24 को और फाइनल 25 जून को होगा. उधर, 8-23 जुलाई तक हॉकी वर्ल्ड लीग का दूसरा सेमीफाइनल जोहानिसबर्ग में और फाइनल 1-10 दिसंबर तक भुवनेश्वर में खेला जाएगा.

प्रतियोगिता के ये सेमीफाइनल 2018 के वर्ल्ड कप हॉकी का क्वालिफायर भी हैं. वर्ल्ड कप में 10 टॉप टीमों के अलावा मेजबान और पांच कॉन्टिनेंटल चैंपियन टीमें भाग लेंगी. अगले साल होने वाले इस वर्ल्ड कप हॉकी (24 नवंबर से 16 दिसंबर 2018) का मेजबान भारत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement