Advertisement

जाम्पा ने कोहली के बारे में कहा- मैदान से बाहर आते ही, वह एकदम ‘चिल’ खिलाड़ी हैं

एडम जाम्पा का कहना है कि विराट कोहली की मैदान के अंदर की छवि भले ही आक्रामक बल्लेबाजी सुपरस्टार की हो, लेकिन हाल में IPL के दौरान वह बहुत ही ‘कूल’ खिलाड़ी के तौर पर सामने आए.

Adam Zampa and Virat Kohli (Twitter) Adam Zampa and Virat Kohli (Twitter)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 22 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • 'कोहली बहुत ही ‘कूल’ खिलाड़ी के तौर पर सामने आए'
  • कोहली की तरह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जाम्पा भी शाकाहारी
  • ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा सीरीज का आगाज 27 नवंबर से

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की मैदान के अंदर की छवि भले ही आक्रामक बल्लेबाजी सुपरस्टार की हो, लेकिन हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान हुई चर्चा में वह बहुत ही ‘कूल’ खिलाड़ी के तौर पर सामने आए.

दोनों खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं और भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवर की टीम में शामिल जाम्पा ने कहा कि कोहली के साथ मांस के बिना खाना (शाकाहारी), कॉफी और क्रिकेट को लेकर एक रिश्ता बनाया.

Advertisement

उन्होंने कोहली के साथी खिलाड़ियों के प्रति देखभाल करने वाले रवैए का खुलासा करते हुए कहा कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही दिन वॉट्सएप पर किसी अनजान नंबर से एक संदेश आया जो बाद में पता चला कोहली का था.

जम्पा ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘मेरे पहुंचने के बाद पहला दिन था और उन्होंने मुझे वॉट्सएप संदेश भेजा- जैम्प्स, इसमें डिलवरू से शाकाहारी रेस्त्रां का 15 डॉलर का वाउचर है. मेरे पास उनका नंबर नहीं था. उन्हें इसे ऐसा बना दिया जैसे कि हम हमेशा से एक-दूसरे को जानते थे.’

देखें: आजतक LIVE TV 

कोहली की तरह 28 साल का यह ऑस्ट्रेलियाई भी शाकाहारी है. उन्होंने कहा कि कोहली ने उनके पॉडकास्ट में पहला मेहमान बनने पर भी सहमति दी.

जाम्पा ने कहा, ‘वह बिल्कुल भी ऐसा नहीं हैं, जैसा आप क्रिकेट के मैदान में देखते हो. वह हमेशा यह जज्बा ट्रेनिंग और मैच में लाते हैं, उन्हें प्रतिस्पर्धा पसंद है. उन्हें भी किसी अन्य की तरह हारना नापसंद है. शायद वह इसे किसी अन्य की तुलना में ज्यादा दिखा देते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैदान से बाहर आते ही, वह एकदम ‘चिल’ खिलाड़ी हैं. वह बस में यूट्यूब क्लिप देखते हुए जोर से हंसते हैं,’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement