Advertisement

IND vs NZ: विराट कोहली ने माना- 19 साल की उम्र में शुभमान गिल का 10 प्रतिशत भी नहीं था

India skipper Virat Kohli विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज शुभमान गिल की खूब तारीफ की. शुभमान अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा थे.

India skipper Virat Kohli India skipper Virat Kohli
aajtak.in
  • माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड),
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि युवा शुभमान गिल को नेट्स पर बल्लेबाजी करते देख उन्होंने महसूस किया कि जब वह 19 साल के थे, तो इस बल्लेबाज के मुकाबले 10 प्रतिशत प्रतिभा भी उनमें नहीं थी. कोहली ने कहा, ‘कुछ असाधारण प्रतिभा सामने आ रही हैं. आपने देखा कि पृथ्वी शॉ ने मौकों का पूरा फायदा उठाया (वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में). शुभमान में भी काफी रोमांचक प्रतिभा है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा और मैं हैरान था, जब मैं 19 साल का था, तो इसका 10 प्रतिशत भी नहीं था.’ कोहली ने कहा, ‘उनके अंदर इसी तरह का आत्मविश्वास है और अगर स्तर में सुधार होता रहता है, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है. टीम में आने वाले खिलाड़ी आते ही प्रभाव छोड़ते हैं और उन्हें मौका देने और विकसित होने में मदद करने में हमें खुशी होती है.’

शुभमान अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पिछले साल आईसीसी की इस प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाए और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए.

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शिकस्त के साथ सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन निराश दिखे और उन्होंने कहा कि भारत की मजबूत टीम पांच मैचों की सीरीज में उन्हें कड़ा सबक सिखा रही है. विलियमसन ने कहा, ‘उनकी टीम काफी अच्छी है और वे हमें सबक सिखा रहे हैं. आज सुधार था और उनकी टीम ने हमें जो सिखाया हम उसकी सराहना करना चाहते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उनकी योजनाओं में निरंतरता है और उन्होंने हमें गलती करने के लिए बाध्य किया. मुझे लगता है कि हम इससे बेहतर हैं.’ विलियमसन की रॉस टेलर और टॉम लॉथम की तारीफ की, जिनकी पारियों की बदौलत टीम 243 रनों तक पहुंचने में सफल रही. उन्होंने कहा, ‘विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था और लाथम तथा रॉस के बीच साझेदारी बेहतरीन थी.’

न्यूजीलैंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करने में नाकाम रहे और विलियमसन ने कहा कि भारत पर दबाव डालने के लिए उन्हें विकेटों की जरूरत थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम गेंद से ठीक प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोधी टीम को दबाव में डालने के लिए हमें जल्दी विकेटों की जरूरत है.’

तीन विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी ने कहा, ‘हवा के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है. यह मुश्किल है, लेकिन काफी कड़ा नहीं. दूसरे छोर पर भुवी (भुवनेश्वर) के होने से काफी मदद मिलती है. सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करना अहम है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement