Advertisement

सिराज के पिता का निधन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज

चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया. एक क्रिकेटर के रूप में सिराज की सफलता में उनके पिता की अहम भूमिका रही.

Mohammed Siraj (Getty) Mohammed Siraj (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं सिराज
  • मोहम्मद सिराज अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद नहीं लौटेंगे
  • ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद पृथकवास से गुजर रही है टीम

चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का निधन हो गया. गौस 53 साल के थे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे.

एक क्रिकेटर के रूप में सिराज की सफलता में उनके पिता की अहम भूमिका रही और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन किया.

Advertisement

सिराज की इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ट्वीट किया, ‘मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के प्रति हम तहेदिल से प्रार्थना करते हैं और शोक जताते हैं, जिन्होंने अपने पिता को खो दिया. पूरी आरसीबी परिवार इस मुश्किल समय में आपके साथ है. मियां, मजबूत बने रहिए.’

 देखें: आजतक LIVE TV 

पता चला है कि पृथकवास से जुड़े नियमों के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद नहीं लौटेंगे. भारतीय टीम 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अभी 14 दिन के पृथकवास से गुजर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement