Advertisement

स्टार बॉक्सर मेरीकॉम अपने घर में 'कैद', बताया- कैसे कट रहा समय

दिग्गज बॉक्सर एमसी मेरीकॉम का कहना है कि कोविड-19 महामारी ने उन्हें बाहर की दुनिया से पूरी तरह जरूर अलग कर दिया है, लेकिन फिर भी वह खुश हैं.

छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकॉम छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकॉम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

दिग्गज बॉक्सर एमसी मेरीकॉम का कहना है कि कोविड-19 महामारी ने उन्हें बाहर की दुनिया से पूरी तरह जरूर अलग कर दिया है, लेकिन फिर भी वह खुश हैं. भारतीय मुक्केबाज का कहना है कि खुद को अलग रखकर उन्होंने स्वतंत्रा की नई परिभाषा का अहसास किया है.

कोरोना महामारी से अब तक 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर में 2,00,000 से अधिक संक्रमित हैं. भारत में कोरोना से अब तक पांच मौतें (एक इटली का नागरिक) हुई हैं और कुल 200 संक्रमित केस सामने आए हैं. इनमें से 20 लोग अब ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

इसी महीने जॉर्डन से लौटीं मेरीकॉम सेल्फ-आइसोलेशन में हैं और दिल्ली स्थित अपने घर में रह रही हैं. अम्मान में एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर के दौरान उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया, साथ ही उन्हें दूसरा ओलंपिक कोटा मिला.

मेरीकॉम ने पीटीआई से कहा, 'मैं अपने घर पर आराम कर रही हूं. व्यायाम कर अपनी फिटनेस का ख्याल रख रही हूं और करीब एक महीने से अपने बच्चों के साथ खेल रही हूं.'

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए कोहली-अनुष्का ने जारी किया ये Video मैसेज

मेरीकॉम ने कहा, 'यह आइसोलेशन का अच्छा तरीका है. मैं बिना कुछ और सोचे अपने परिवार के साथ हूं. मेरी सभी से अपील है कि आप घबराएं नहीं, और संभव हो तो अपने घर पर रहें और परिवार के बीच समय बिताएं.'

37 साल की स्टार बॉक्सर ने कहा, ' जहां तक मेरी बात है, तो मैंने इस अलगाव के साथ स्वतंत्रता की भावना महसूस की है. मैं अभी दैनिक कार्यक्रम के तनाव को महसूस नहीं कर रही हूं.'

Advertisement

छह बार की विश्व चैम्पियन मेरीकॉम राज्यसभा की सांसद भी हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा आइसोलेशन इस महीने के अंत तक है.' उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'मुझे पता है कि मेरे बच्चे बहुत खुश हैं. 10-15 दिनों के लिए उन्हें उनकी मां मिल गई और वह भी बिना किसी रुकावट के.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement