Advertisement

IND vs AUS: रहाणे बोले- हमारे बॉलर 20 विकेट ले सकते हैं, पर ईशांत की कमी खलेगी

भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम को तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की कमी खलेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दिन-रात के टेस्ट में टीम संयोजन को लेकर सवालों का जवाब नहीं दिया.

Ajinkya Rahane and Ishant Sharma (AFP) Ajinkya Rahane and Ishant Sharma (AFP)
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • रहाणे ने दिन-रात के टेस्ट के लिए टीम संयोजन पर जवाब नहीं दिया
  • बोले- मैच की पूर्व संध्या पर टीम को लेकर फैसला किया जाएगा
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर से

भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम को तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की कमी खलेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दिन-रात के टेस्ट में टीम संयोजन को लेकर सवालों का जवाब नहीं दिया.

कप्तान विराट कोहली के पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटने के बाद रहाणे की बाकी तीन टेस्ट में कप्तानी लगभग तय है. उन्होंने गुलाबी गेंद की बढ़ी हुई रफ्तार से गेंदबाजों के सामने आने वाली चुनौती पर भी बात की.

Advertisement

रहाणे ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारे पास मजबूत आक्रमण है, लेकिन हमें ईशांत की कमी खलेगी. वह सबसे सीनियर तेज गेंदबाज हैं.’ ईशांत को आईपीएल के दौरान पसली में चोट लगी थी.

रहाणे ने हालांकि यकीन जताया कि ईशांत की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अगुवाई में तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘उमेश, सैनी, सिराज, बुमराह और शमी सभी अच्छे गेंदबाज हैं और उनके पास अनुभव भी है. उन्हें पता है कि यहां कैसी गेंदबाजी करनी है.’

उन्होंने कहा ,‘यह नई सीरीज है, जो गुलाबी गेंद से शुरू होगी. लय हासिल करना जरूरी है. मेरा मानना है कि हमारे गेंदबाज 20 विकेट ले सकते हैं.’

देखें: आजतक LIVE TV 

सलामी जोड़ी के बारे में पूछने पर रहाणे ने कहा कि मैच की पूर्व संध्या पर इस बारे में फैसला किया जाएगा. भारत के पास मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और केएल राहुल के विकल्प हैं. वहीं, विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा के विकल्प हैं.

Advertisement

रहाणे ने कहा, ‘अभी टीम संयोजन तय नहीं हुआ है. बुधवार को हम बैठक करेंगे और उसके बाद एक और दिन और अभ्यास सत्र है. इस पर तब बात की जाएगी. सभी समान रूप से प्रतिभाशाली हैं और सभी हमारे लिए मैच जीतने का माद्दा रखते हैं. यह खिलाड़ियों पर भरोसा रखने की बात है.’

उन्होंने इस बारे में भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया कि सीनियर स्पिनर आर अश्विन की क्या भूमिका होगी, लेकिन कहा कि पहले टेस्ट में उनका हरफनमौला कौशल काफी काम आएगा.

उन्होंने कहा, ‘अश्विन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. वह अनुभवी गेंदबाज हैं और उनके पास विविधता है. बतौर गेंदबाज और बल्लेबाज उनकी भूमिका काफी अहम है.’

गुलाबी गेंद से टेस्ट में दिन ढलने के दौरान का सत्र काफी अहम होता है और उस पर काफी तैयारी की जा रही है. रहाणे ने कहा कि उस 40 से 50 मिनट के दौरान गेंद की रफ्तार काफी तेज हो जाती है. उन्होंने कहा, ‘नई गुलाबी गेंद की रफ्तार सूर्यास्त के समय काफी तेज हो जाती है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए फोकस करना मुश्किल होता है.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement