Advertisement

रोहित के आने से सहमे कंगारू गेंदबाज, बचने का तरीका तलाश रहा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक करार देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम के पास इस भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए उचित रणनीति होगी.

Rohit Sharma (File) Rohit Sharma (File)
aajtak.in
  • मलबर्न,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • सीरीज में टीम इंडिया ने 1-1 से की बराबरी
  • सिडनी में गुरुवार के खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
  • टीम इंडिया की ओपनिंग के लिए रोहित तैयार

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक करार देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम के पास इस भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए उचित रणनीति होगी. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में गुरुवार से खेला जाएगा. 

रोहित चोट के कारण सीमित ओवरों की सीरीज तथा एडिलेड और मेलबर्न में पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे. वह आखिरी दो मैचों के लिए टीम से जुड़े हैं और लियोन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बल्लेबाज अपने कई तरह के शॉट से खतरा बन सकता है. 

Advertisement

लियोन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘निश्चित तौर पर रोहित शर्मा अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है, इसलिए यह हमारे गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी, लेकिन हम इसके लिए तरीका निकालने जा रहे हैं. हमें स्वयं को चुनौती देना पसंद है.’ 

उन्होंने कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित को भारतीय टीम में किसके स्थान पर लिया जाता है. लेकिन हमारे पास रोहित के लिए रणनीति होगी और उम्मीद है कि हम शुरू में ही उन पर हावी होने में सफल रहेंगे.’ 

देखें: आजतक LIVE TV

रोहित को अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. अपने 100वें टेस्ट से दो टेस्ट दूर लियोन ने कहा कि भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे का मजबूत पक्ष यह है कि वह मैदान पर विरोधी टीम के गेंदबाजों के साथ छींटाकशी या बातचीत में शामिल नहीं होते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘वह (रहाणे) निश्चित तौर पर विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं, जिससे कि हर चीज में मदद मिलती है. वह क्रीज पर धैर्य दिखाते हैं और कभी बहुत निराश नहीं होते हैं.’ लियोन ने कहा, ‘वह मैदान पर किसी तरह की छींटाकशी या बातचीत में शामिल नहीं होते. वह बेहद शांतचित्त और सधे हुए बल्लेबाज हैं. वह अभी भारतीय टीम का कप्तान है और उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट में हम उसके लिए उचित रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.’ 

लियोन ने कहा कि वह रहाणे के लिए अलग रणनीति के साथ उतरेंगे, जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 112 रनों की मैच विजेता पारी खेली थी. उन्होंने कहा, ‘रहाणे ने मेलबर्न में मेरी गेंदों का अच्छी तरह से सामना किया था, इसलिए मैं जानता हूं कि मुझे उनके और कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए अलग रणनीति के साथ उतरना होगा. मैं इसके लिये तैयार हूं.’ 

लियोन ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘अश्विन बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वह विश्वस्तरीय स्पिनर हैं और मैं हमेशा ऐसा कहता रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement