Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को झटका- स्टार गेंदबाज टी20 से हुआ बाहर, ये है वजह

ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल स्टार्क भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के बाकी दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं. सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच रविवार और मंगलवार को खेला जाएगा.

IND vs AUS: Mitchell Starc (Getty) IND vs AUS: Mitchell Starc (Getty)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 06 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • स्टार्क टी20 सीरीज के बाकी दोनों मैचों से बाहर
  • स्टार्क ने पिछले टी20 में दो विकेट चटकाए थे
  • वह मैच खेलने सिडनी पहुंचे थे, मगर घर लौटना पड़ा

ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल स्टार्क भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के बाकी दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं. बताया जाता है कि उनके परिवार में कोई बीमार है. टी20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच रविवार और मंगलवार को खेला जाएगा.

30 साल का यह तेज गेंदबाज पसली की चोट के कारण तीसरे और आखिरी वनडे में भी नहीं खेल पाया था. लेकिन शुक्रवार को केनबरा में पहले टी 20 इंटरनेशल में टीम की 11 रनों से हार में स्टार्क ने 2 विकेट निकाले थे.

Advertisement

मिशेल स्टार्क शनिवार को सिडनी पहुंचे, लेकिन जल्द ही परिवार में बीमारी के बारे में जानने के बाद टीम बबल छोड़ गए.

देखें: आजतक LIVE TV 

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने एक बयान में कहा, 'परिवार की तुलना में दुनिया में कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है और इस मामले में मिच (स्टार्क) कोई अपवाद नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement