Advertisement

नस्लीय छींटाकशी: सिराज की शिकायत पर लियोन का रिएक्शन, जानें क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने बुधवार को कहा कि दर्शकों के खराब बर्ताव की निंदा करके भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नए मानदंड कायम किए हैं.

 Mohammed Siraj (Getty) Mohammed Siraj (Getty)
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • लियोन बोले- क्रिकेट का खेल सभी के लिए है
  • इसमें किसी तरह के नस्लवाद की जगह नहीं है
  • सिडनी टेस्ट के दौरान नस्लीय टिप्पणियों की गईं

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने बुधवार को कहा कि दर्शकों के खराब बर्ताव की निंदा करके भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नए मानदंड कायम किए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट का खेल सभी के लिए है और इसमें किसी तरह के नस्लवाद की जगह नहीं है.

सिडनी क्रिकेट मैदान (SCG) पर सिराज और जसप्रीत बुमराह को चौथे और पांचवें दिन दर्शकों की नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम ने आईसीसी के पास शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

लियोन ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘खेल में किसी तरह की नस्लीय छींटाकशी की गुंजाइश नहीं है. लोगों को लगता है कि वे मजाक कर रहे हैं, लेकिन इससे लोगों पर अलग तरह से प्रभाव पड़ सकता है. क्रिकेट का खेल सभी के लिए है और इसमें नस्लवाद की कोई जगह नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘यदि आपको लगता है कि मैच अधिकारियों से शिकायत करने की जरूरत है, तो करनी चाहिए. आजकल मैदान पर इतने सुरक्षाकर्मी होते हैं कि नस्लीय टिप्पणी करने वालों को तुरंत निकाल बाहर किया जा सकता है. इससे मैच अधिकारियों से शिकायत का चलन भी बनेगा.’

देखें: आजतक LIVE TV

सिराज को स्क्वॉयर लेग सीमा पर दर्शकों ने ‘मंकी ’ और ‘ब्राउन डॉग’ कहा. सुरक्षाकर्मियों ने इन दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया.

लियोन ने कहा, ‘इससे घटना की शिकायत का चलन कायम होगा. यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह शिकायत करना चाहता है या नहीं. मैं उम्मीद करता हूं कि इसके बाद से लोग इससे उबरकर सिर्फ क्रिकेट देखने आएंगे और खिलाड़ियों को नस्लीय दुव्यर्वहार की चिंता नहीं करनी होगी.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement