Advertisement

IND vs AUS: मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, स्मिथ 'फिट' नहीं- 10 मिनट ही मैदान पर रुके

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमर में सूजन के कारण मंगलवार को महत्वपूर्ण अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है.

Steve Smith (Getty) Steve Smith (Getty)
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • कमर में सूजन के कारण स्मिथ ने नहीं किया अभ्यास
  • फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम
  • टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज का आगाज गुरुवार से

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है. शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमर में सूजन के कारण मंगलवार को महत्वपूर्ण अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया.

स्मिथ ने करीब 10 मिनट अपने साथी खिलाड़ियों के साथ वॉर्म-अप किया, जिसमें कुछ स्ट्रेचिंग व्यायाम शामिल थे. उसके बाद फुटबॉल सत्र में भाग नहीं लिया और सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए. गेंद उठाते समय उनकी कमर मुड़ गई थी.

Advertisement

टीम फिजियो डेविड बीकले भी उनके साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ गए. दिन-रात का टेस्ट गुरुवार से शुरू हो रहा है. स्मिथ के बुधवार तक अभ्यास पर लौटने की उम्मीद नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्मिथ की उपलब्धता को लेकर कोई संदेह नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई खेमे ने इस मामले को इतना तूल नहीं दिया, लेकिन स्मिथ फिर अभ्यास पर नहीं लौटे.

स्मिथ ने सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और दो वनडे में शतक जमाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement