Advertisement

सिडनी टेस्ट: रोहित के लौटने पर विहारी और मयंक में से कौन होगा बाहर?

सिडनी में खेले जाने वाले अगले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की टीम के सामने चयन की दुविधा होगी खासकर रोहित शर्मा की वापसी के बाद पारी की शुरुआत को लेकर कठिन फैसला लेना होगा.

Rohit Sharma (PTI) Rohit Sharma (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • सिडनी टेस्ट: रहाणे की टीम के सामने चयन की दुविधा होगी
  • रोहित की वापसी के बाद ओपनिंग पर लेना होगा कड़ा फैसला
  • ... लेकिन रोहित का शीर्षक्रम में खेलना संदिग्ध लग रहा है

सिडनी में खेले जाने वाले अगले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की टीम के सामने चयन की दुविधा होगी खासकर रोहित शर्मा की वापसी के बाद पारी की शुरुआत को लेकर कठिन फैसला लेना होगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित काफी कामयाब रहे थे, लेकिन अभ्यास के अभाव और मौजूदा हालात में उनका शीर्षक्रम में खेलना संदिग्ध लग रहा है.

Advertisement

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मेलबर्न में 8 विकेट से मिली जीत के बाद कहा था, ‘हम उनसे बात करेंगे और देखेंगे कि शारीरिक तौर पर क्या स्थिति है क्योंकि वह दो हफ्ते से पृथकवास पर हैं. यह भी देखना होगा कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं.’ रोहित बुधवार को मेलबर्न पहुंच गए. शुभमन गिल ने अपने पहले टेस्ट में प्रभावित किया लिहाजा रोहित की वापसी पर मयंक अग्रवाल या हनुमा विहारी में से एक को बाहर होना पड़ेगा.

मयंक इस सीरीज में लगातार खराब फॉर्म में हैं और एक ही बार दोहरे अंक तक पहुंच सके हैं. वह उतने मजबूत बल्लेबाज नजर नहीं आए जैसे 2018 के दौरे पर थे. वैसे उन्हें बाहर करने का फैसला काफी कठिन होगा. इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित की असल परीक्षा होती, लेकिन वह चोटिल हो गए थे. वह इस बार भी चोट से उबरकर लौट रहे हैं और आखिरी मैच उन्होंने 10 नवंबर को आईपीएल फाइनल खेला था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की चुनौती काफी कठिन होगी चूंकि वह पारी का आगाज करते हैं. चयन समिति के पूर्व प्रमुख एमएसके प्रसाद का मानना है कि रोहित की वापसी पर मयंक या विहारी को हटाना ही विकल्प होगा. 

प्रसाद ने कहा, ‘मयंक या विहारी में से एक को बाहर जाना होगा. मयंक को बाहर करना कठिन है क्योंकि उन्होंने पिछले 18 महीने में शतक और दोहरे शतक बनाए हैं. रोहित लंबे ब्रेक के बाद पारी का आगाज करेंगे या नहीं, यह भी देखना होगा. हो सकता है कि वह मध्यक्रम में उतरना चाहें.’ 

भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि विहारी और मयंक दोनों को बाहर करके रोहित और केएल राहुल को उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘शुभमन ने काफी प्रभावित किया है. उनके पास कौशल और स्थिरता दोनों है. मयंक की जगह मैं राहुल को और विहारी की जगह रोहित को लेना चाहूंगा.’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं रोहित को चौथे या पांचवें नंबर पर देखना चाहूंगा. राहुल लय में हैं और काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में हैं. मयंक अच्छा खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे हैं. रहाणे भी लय में है और भारतीय टीम मजबूत लग रही है.’
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement