Advertisement

IND vs AUS: लियोन ने नहीं खोला अपना 'प्लान', पर बोले- हमें पता है कि पिछली बार क्या हुआ था

ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही हो, लेकिन सीनियर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि मौजूदा टीम काफी मजबूत है. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 2018 से बेहतर स्थिति में है.

Nathan Lyon (AFP) Nathan Lyon (AFP)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • भारत ने पिछली सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हराया था
  • लियोन बोले- हमने अपना होमवर्क किया है, अच्छे प्रदर्शन को तैयार
  • टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में होगी डे-नाइट मैच से

ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही हो, लेकिन सीनियर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि मौजूदा टीम काफी मजबूत है. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 2018 से बेहतर स्थिति में है. भारत ने पिछली सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हराया था.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने जा रहे लियोन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें पता है कि भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में क्या हुआ था और वे कितना अच्छा खेले थे. हमने इस पर बात की है और रणनीति बनाई है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी रणनीति नहीं बता सकता, लेकिन टीम का मनोबल ऊंचा है और हम दो साल पहले से बेहतर स्थिति में हैं. यह काफी रोमांचक और मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम है.’

लियोन ने कहा ,‘हमने अपना होमवर्क किया है और हम अच्छे प्रदर्शन को तैयार हैं. खिलाड़ियों का चोट के कारण बाहर होना निराशाजनक है क्योंकि हमें पता है कि डेविड वॉर्नर कितने शानदार खिलाड़ी हैं.’

उन्होंने खुशी जताई कि उनके करीबी दोस्त मिशेल स्टार्क टीम में हैं और पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘वह पूरी तैयारी में हैं. वह बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं हैं, बल्कि दूसरों को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं. उनके पास अपार अनुभव है, इसलिए अभ्यास नहीं मिल पाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.’

देखें: आजतक LIVE TV 

भारत के खिलाफ 7 बार पारी में 5 या अधिक विकेट ले चुके लियोन ने कहा, ‘हमारे पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपना काम बखूबी करें. मेरे लिए यह मेरी कामयाबी नहीं, बल्कि टीम में मेरी भूमिका और 20 विकेट लेने में मदद करने को लेकर है.’

Advertisement

लियोन 400 टेस्ट विकेट से 10 विकेट दूर हैं और इस मुकाम पर पहुंचने वाले शेन वॉर्न के बाद दूसरे आस्ट्रेलियाई स्पिनर होंगे. उन्होंने कहा, ‘मैंने जहां से शुरू किया था और जहां तक पहुंचा हूं, यह काफी रोचक है. उम्मीद है कि 400 विकेट तक पहुंच सकूंगा. भारत जैसी टीम के खिलाफ गेंदबाजी में मजा आता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement