Advertisement

कोहली के टेस्ट करियर का '12वां Duck', 7 साल बाद सीरीज में दो बार '0' पर आउट

भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

Virat Kohli (Twitter) Virat Kohli (Twitter)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • मोटेरा टेस्ट: भारत की पहली पारी में खाता खोल नहीं पाए कोहली
  • कैप्टन कोहली को बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया
  • कोहली अपने टेस्ट करियर में 12वीं बार शून्य पर लौटे

भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. 

कोहली को बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच कराया. कोहली दूसरी बार इस टेस्ट सीरीज में खाता खोले बगैर आउट हुए हैं. चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे.‌ विराट कोहली को मोईन अली ने शानदार गेंद पर बोल्ड आउट किया था. मोईन की उस गेंद को 'ड्रीम बॉल' कहा गया था.

Advertisement

कोहली के टेस्ट करियर में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब वह किसी सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए हों. इससे पहले कोहली 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए थे. उस सीरीज में कोहली को लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने शून्य पर आउट किया था.

कोहली अपने टेस्ट करियर में 12वीं बार शून्य पर आउट हुए. साथ ही बेन स्टोक्स ने कोहली को पांचवीं बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कोहली चौथी बार शून्य (2019-2021) पर आउट हुए हैं. भारतीय क्रिकेटरों में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी की है. मोहम्मद शमी और चेतेश्वर पुजारा भी इस चैम्पियनशिप में अब तक 3-3 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

टेस्ट में इन गेंदबाजों ने कोहली को शून्य पर लौटाया -

Advertisement

1. रवि रामपॉल (वेस्टइंडीज)
2. बेन हिल्फेनहॉस (ऑस्ट्रेलिया)
3. लियाम प्लंकेट (इंग्लैंड)
4. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
5. मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
6. सुरंगा लकमल (श्रीलंका)
7. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
8. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
9. केमार रोच (वेस्टइंडीज)
10. अबु जाएद चौधरी (बांग्लादेश)
11. मोईन अली (इंग्लैंड)
12. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 136 रनों की पारी खेलने के बाद से कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक एक भी शतक नहीं बना पाए हैं. इसके बाद कोहली की 12 टेस्ट पारियां ऐसी रहीं- 2, 19, 3, 14, 74, 4, 11, 72, 0, 62, 27 और 0.

बतौर टेस्ट कप्तान कोहली का यह 8वां शून्य रहा. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की, जिन्होंने टेस्ट कप्तान के तौर पर 8 शून्य बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement