Advertisement

चेपॉक: अक्षर पटेल बोले- विदेशों में घसियाली पिच मिलने पर हम तो कभी शिकायत नहीं करते

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने स्पिनरों के लिए फायदेमंद पिचों की आलोचना को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि जब विदेशों में हमें घसियाली पिच पर खेलना होता है, तो हम कभी भी इसका शिकायत नहीं करते हैं.

Axar Patel (@BCCI) Axar Patel (@BCCI)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST
  • अक्षर पटेल ने स्पिनरों के लिए फायदेमंद पिचों की आलोचना को गलत करार दिया है
  • बोले- ऐसे में मानसिकता में बदलाव करने की जरूरत है
  • माइकल वॉन ने चेपॉक की पिच को ‘कम तैयार’ करार दिया था

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने स्पिनरों के लिए फायदेमंद पिचों की आलोचना को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि जब विदेशों में हमें घसियाली पिच पर खेलना होता है, तो हम कभी भी इसका शिकायत नहीं करते है और ऐसे में मानसिकता में बदलाव करने की जरूरत है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकन वॉन ने दूसरे टेस्ट के दौरान चेपॉक की पिच को ‘कम तैयार’ करार दिया था, लेकिन भारत ने दोनों पारियों में लगभग 180 ओवरों की बल्लेबाजी की और इस दौरान दो बल्लेबाजों ने शतक तथा तीन ने अर्धशतक लगाया है.

Advertisement

अक्षर ने कहा, ‘अगर आप पिच के बारे में बात कर रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी गेंद हेलमेट से टकराई है. गेंद सामान्य तरीके से स्पिन हो रही है. हम (दोनों टीमें) एक ही पिच पर खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी को भी कोई समस्या होनी चाहिए.’

अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय (टेस्ट, टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे) गुजरात के 27 साल के बाएं हाथ के इस स्पिनर ने चेपॉक मैदान की पिच को खराब बताने पर इंग्लैंड की मीडिया और कमेंटेटरों पर कटाक्ष किया.

उन्होंने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘जब हम विदेश जाते हैं, तो हमने कभी भी तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर खेलते हुए ऐसी शिकायत नहीं की, कि पिच पर घास अधिक है. मुझे लगता है कि लोगों को विकेट के बारे में सोचने की बजाय अपनी मानसिकता को बदलना होगा.’

Advertisement

ये भी पढ़ें - वॉन पर भड़के वॉर्न- जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी एक शब्द नहीं कहा 

अक्षर ने कहा कि इस पिच पर सफलता के लिए गेंद को पिच पर जोर से टप्पा खिलाना होगा. उन्होंने कहा, ‘इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है, ऐसे में आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. जब आप गेंद को पिच पर थोड़ा जोर लगाकर टप्पा दिलाते हैं, तभी आपको टर्न मिलता है.

अक्षर से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम की बल्लेबाजी पिच की आलोचना करने वालों को जवाब है? तो उन्होंने कहा, ‘जब हम खेलते हैं, तो बाहरी दुनिया पर ज्यादा ध्यान नहीं होता है. हम एक संदेश देना चाहते हैं. हमने सामान्य क्रिकेट खेला. अगर यह चौथा दिन होता, तो हम पारी घोषित करने के बारे में सोचते, लेकिन यह तीसरा दिन था और हमारे पास पर्याप्त समय था. हमें लगा कि देर तक बल्लेबाजी करनी चाहिए.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement